Home व्यापार समाचार ₹2 पर आ गया ₹15 वाला यह शेयर, अब लगातार दे रहा...

₹2 पर आ गया ₹15 वाला यह शेयर, अब लगातार दे रहा मुनाफा, कल अहम बैठक

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

कंपनी ने 24 अप्रैल को 2024-25 अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने का ऐलान किया है। हाल ही में कंपनी के शेयरों में 40% की बढ़ोतरी हुई है, जो ₹1.45 प्रति शेयर से बढ़कर ₹2.13 हो गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
₹2 पर आ गया ₹15 वाला यह शेयर, अब लगातार दे रहा मुनाफा, कल अहम बैठक

Penny stock: क्रेटो सिस्कॉन के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 2.04 रुपये पर बंद हुए। कल गुरुवार को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने 24 अप्रैल को 2024-25 अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने का ऐलान किया है। हाल ही में क्रेटो सिस्कॉन के शेयरों में 40% की बढ़ोतरी हुई है, जो ₹1.45 प्रति शेयर से बढ़कर ₹2.13 हो गया है।

कंपनी ने क्या कहा?

फर्म ने अपनी फाइलिंग में कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के लिए ऑडिट किए गए स्टैंडअलोन वित्तीय परिणामों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए 24 अप्रैल, 2025 को आयोजित होने वाली है।” रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को शेयर ₹2.15 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया था, जो ₹0.09 की प्रति शेयर आय के लगभग 22 गुना पर कारोबार कर रहा था, जो निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। कंपनी का मार्केट कैप ₹127.95 करोड़ से अधिक है।

ये भी पढ़ें:₹750 तक पहुंच सकता है यह पावर शेयर, अभी दांव लगाने पर होगा तगड़ा मुनाफा
ये भी पढ़ें:टाटा की कंपनी को ₹345 करोड़ का प्रॉफिट, डिविडेंड भी देगी कंपनी, रॉकेट बना शेयर

शेयरों के हाल

ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, क्रेटो सिस्कॉन शेयर की कीमत में पिछले साल 240% की वृद्धि हुई और इसने अपने सेक्टर से 237.93% बेहतर प्रदर्शन किया। इस साल अब तक यह शेयर 75% तक चढ़ गया है। हालांकि, कंपनी के शेयर ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा नुकसान भी कराया है। 5 मई 2017 को इस शेयर की कीमत 15 रुपये थी। बता दें कि क्रेटो सिस्कॉन लिमिटेड भारत में एक प्रमुख कंपनी है जो रियल एस्टेट विकास और प्रौद्योगिकी समाधानों पर फोकस है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN