Home व्यापार समाचार ₹1125 से टूटकर ₹91 पर आया शेयर, कंपनी का प्रमोटर गिरफ्तार! निवेशकों...

₹1125 से टूटकर ₹91 पर आया शेयर, कंपनी का प्रमोटर गिरफ्तार! निवेशकों में हड़कंप

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd) के शेयर आज फोकस में हैं। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के को-प्रमोटर (co-promoter) पुनीत सिंह जग्गी (Puneet Singh Jaggi) को फेमा (Foreign Exchange Management Act) के तहत ईडी ने कस्टडी में लिया है।

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd) के शेयर में आज भी भारी गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के को-प्रमोटर (co-promoter) पुनीत सिंह जग्गी (Puneet Singh Jaggi) को फेमा (Foreign Exchange Management Act) के तहत ईडी ने कस्टडी में लिया है। उन्हें दिल्ली के होटल से गिरफ्तार किया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट अनमोल जग्गी इस समय दुबई में हैं। बता दें, कंपनी के प्रमोटर्स पर आरोप है कि उन्होंने फंड्स की हेराफेरी की है।

लगातार कंगाल कर रहे इस शेयर से पैसा निकालने की होड़ सी निवेशकों में मची है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार यानी आज फिर से 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है। जिसके बाद Gensol Engineering Ltd के शेयरों का भाव 91.05 रुपये के स्तर पर आ गया। यह कंपनी का 52 वीक लो लेवल है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 117 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, Ex डेट आज

करीब 92% टूट चुका है स्टॉक

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर करीब 92 प्रतिशत टूट चुका है। एक वक्त पर कंपनी के शेयर 1125.75 रुपये के लेवल पर खुला था। आज यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर 91.05 रुपये के लेवल पर आ गया था। तब से अबतक कंपनी के शेयर करीब 92 प्रतिशत टूट चुका है। बता दें, 10 महीने में कंपनी ने निवेशकों को कंगाल कर दिया है।

क्या है जेनसोल इंजीनियरिंग का मामला

पिछले सप्ताह कंपनी के प्रमोटर बंधुओं- अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को विभिन्न मामलों के उल्लंघन के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने की योजना को भी रोक दिया है। कंपनी इस समय बड़े संकट के दौर से गुजर रही है। जिसकी वजह से निवेशकों को विश्वास हिला हुआ है।

जून, 2024 में सेबी को शेयर की कीमत में हेरफेर और जेनसोल से धन की हेराफेरी से संबंधित शिकायत मिली और उसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई। बता दें, जेनसोल इंजीनियरिंग सोलर कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं, और इलेक्ट्रिक वाहनों को पट्टे पर देने आदि में लगी हुई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN