Home  लाइफस्टाइल समाचार हैवी एंब्रायडरी वाली पुरानी साड़ी को रीयूज करने के 7 कमाल के...

हैवी एंब्रायडरी वाली पुरानी साड़ी को रीयूज करने के 7 कमाल के टिप्स, बन जाएगी न्यू ड्रेस

2
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

हैवी एंब्रायडरी वाली ओल्ड फैशन साड़ी से बनाएं न्यू ड्रेस

घर में पुरानी साड़ियां तो हर किसी के पास होती हैं। सिल्क फैब्रिक की साड़ी को तो फिर भी कभी ना कभी पहन लिया जाता है। लेकिन हैवी एंब्रायडरी वाली साड़ियां जो समय के साथ ओल्ड फैशन हो जाती हैं। वो अक्सर आलमारी के कोने में पड़ी रहती हैं। शादी जैसे स्पेशल मौकों पर पहनी ये साड़ियां शायद ही कोई महिला दोबारा पहनती है। वैसे भी हैवी एंब्रायडरी वाली साड़ियां पहनने में काफी ज्यादा हैवी होती है और उन्हें कैरी करना उतना ही मुश्किल। अगर आपके पास भी इस तरह की साड़ियां रखी हैं तो बनवा लें ये 7 यूनिक डिजाइन की ड्रेसेज। जो बिल्कुल भी ओल्ड फैशन नहीं लगेगी और आपकी साड़ी का सही इस्तेमाल भी हो जाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN