Home मनोरंजन समाचार हेरा फेरी 3 विवाद: परेश रावल ने अक्षय कुमार की टीम को...

हेरा फेरी 3 विवाद: परेश रावल ने अक्षय कुमार की टीम को भेजा जवाब, बोले- इसके बाद सब अपने आप…

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/25/1200x900/Paresh_and_Akshau_1748149376706_1748149381717.jpg

Hera Pheri 3 Controversy: अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘हेरा फेरी 2’ का सीक्वल लगातार सुर्खियों में है। अक्षय कुमार को अब परेश रावल ने कानूनी अंदाज में ही जवाब दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
हेरा फेरी 3 विवाद: परेश रावल ने अक्षय कुमार की टीम को भेजा जवाब, बोले- इसके बाद सब अपने आप...

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अक्षय कुमार की टीम ने जब लीगल एक्शन लिया तो चीजें और भी ज्यादा संवेदनशील हो गईं। अब परेश रावल ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उनके ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने को लेकर जवाब कानूनी लहजे में ही भेजा जा चुका है जिसके बाद यह सारी बहस शांत हो जाएगी। परेश रावल ने रविवार सुबह एक X पोस्ट की जिसमें लिखा, “मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरे फिल्म से अलग होने और काम छोड़ने के मेरे अधिकार को लेकर एक माकूल जवाब भेज दिया है।”

परेश रावल ने भेज दिया अक्षय की टीम को जवाब

परेश रावल ने अपनी पोस्ट में लिखा- एक बार वो मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो बाकी सारी बहस ही शांत हो जाएगी। परेश रावल का यह जवाब उस खबर के बाद आया है जिसमें बताया गया है कि अक्षय कुमार ने फिल्म छोड़ने को लेकर परेश रावल पर केस ठोक दिया है। बात यह भी सामने आई है कि परेश रावल ने 3.30 मिनट के फिल्म से सीन्स भी शूट कर लिए हैं लेकिन वहीं IANS ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि यह सच नहीं है।

एक्टर ने सूद समेद लौटा दिया साइनिंग अमाउंट

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में यह भी बताया था कि हाल ही में परेश रावल ने वो 11 लाख रुपये फिल्ममेकर्स को लौटा दिए हैं जो उन्हें इस फिल्म (हेरा फेरी 3) के लिए बतौर साइनिंग अमाउंट दिए गए थे। परेश रावल ने सिर्फ साइनिंग अमाउंट ही नहीं, बल्कि उसकी ब्याज और उनके फिल्म छोड़ने के चलते हुए असुविधा के लिए भी थोड़ा पैसा मेकर्स को भेजा है। बता दें परेश रावल ने 11 लाख रुपये साइनिंग अमाउंट के ऊपर 15% का ब्याज लगाकर मेकर्स को भेजा और फिल्म नहीं करने की बात कही।

परेश रावल को बहुत लेट मिलने वाली थी फीस

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस फिल्म के लिए परेश रावल को कुल 15 करोड़ रुपये मिलने थे जिसमें से साइनिंग अमाउंट के बाद बाकी के 14 करोड़ 89 लाख रुपये उन्हें फिल्म की रिलीज के एक महीने बात मिलने थे। क्योंकि फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होनी थी और रिलीज 2027 में होनी थी, तो इस तरह फिल्म की उन्हें पैसे मिलने में काफी वक्त लगता। बता दें कि ‘हेरा फेरी’ बॉलीवुड की वो कल्ट मूवी है जिसके अगले पार्ट का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN