Home मनोरंजन समाचार हीरोइन की शादी से परेशान थे राजेश खन्ना, गुस्से में डिंपल...

हीरोइन की शादी से परेशान थे राजेश खन्ना, गुस्से में डिंपल ने कही थी ये बात

3
0

Source :- NEWS18

नई दिल्ली. ‘ऊपर आका नीचे काका…’ ये वो कहावत है, जो एक दौर में हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के लिए काफी मशहूर थी. काका ने पर्दे पर कभी खुशी तो कभी गम वाले वो सभी रंग दिखाए, जिसको देख कभी दर्शकों ने खूब आंसू बहाए तो कभी हंसी के ठतहाके भी लगाए. काका अब तक अकेले वो स्टार हैं, जिन्होंने एख के बाद एक लगातार 15 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. काका के लव अफेयर के किस्सों को कौन नहीं जानता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शम्मी कपूर की हीरोइन की जब शादी हुई को राजेश खन्ना काफी दुखी हो गए थे.

राजेश खन्ना की कई एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही. काका ने पर्दे पर खूब रोमांस किया. जीनत अमान, रीना रॉय, राखी, आशा पारेख और हेमा मालिनी सहित कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया. लेकिन, पर्दे पर सबे ज्यादा प्यार राजेश खन्ना को मुमताज के साथ मिला.उन दिनों राजेश और मुमताज के अफेयर की खबरें भी चर्चा में आई थी. दोनों ने साथ में 10 हिट फिल्में की. लेकिन जैसी है मुमताज ने शादी का फैसला किया तो काका टूट गए.

साथ में दी 10 हिट फिल्में
मुमताज और राजेश खन्ना ने सच्चा-झूठा, दो रास्ते, आपकी कसम, अपना देश, प्रेम कहानी, बंधन और रोटी जैसी कभी न भूलने वाली फिल्मों में साथ काम किया. दोनों की फिल्म में होना ही सफलता की गारंटी होती थी. साल 1973 में राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर की तो दूसरी तरफ मुमताज ने साल 1974 में मयूर माधवानी से शादी रचाकर एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपने पति के साथ विदेश में बस गईं.

मुमताज ने अपनी मेहनत और करिश्माई किरदारों से बड़े प्रोडक्शन हाउस तक में हंगामा मचा दिया था. एक्टिंग की दुनिया में बड़ा ब्रेक उन्हें फिल्म ‘दो रास्ते’ (1969) से मिला था, जिसमें उन्होंने राजेश खन्ना के साथ यादगार भूमिका निभाई थी.

काका की नाराजगी देख, जब बौखला गईं डिंपल कपाड़िया
राजेश खन्ना को मुमताज के शादी के फैसले के बारे में पता चला था तो वो उनसे नाराज हो गए थे. उनकी नाराजगी देखकर डिंपल भी काफी गुस्सा हो गई थीं और उन्होंने काका से कह दिया था उन्हें ही मुमताज से शादी कर लेनी चाहिए थी. वहीं, राजेश खन्ना का कहना था कि मुमताज अपने करियर के पीक पर हैं और शादी के बाद उनका करियर फ्लॉप हो जाएगा. उन्होंने मुमताज को काफी समझाने की कोशिश की थी, लेकिन मुमताज अपने फैसले पर अडिग रहीं.

काका बहुत अभिमानी थे, उन्होंने जो कहा वो…
मुमताज ने एक बार पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके ‘आप की कसम’ के को स्टार राजेश खन्ना ने उनके ब्रेक लेने पर कैसी प्रतिक्रिया दी थी. एक्ट्रेस ने कहा, ‘काका बहुत अभिमानी व्यक्ति थे, उन्होंने मुझसे सीधे कुछ नहीं कहा. लेकिन, उनके करीबी लोगों ने मुझे बताया कि जब मैंने शादी की और भारत छोड़ दिया, तो काका ने कहा, ‘मैंने अपना दायां हाथ खो दिया है!’ जाहिर है, उन्होंने मुझे बहुत याद किया क्योंकि हम दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी थी.’

मुमताज अपने करियर की शुरुआत से ही शम्मी कपूर की दीवानी थीं. ये जानते हुए भी कि वह शादीशुदा हैं, वह उन पर फिदा थीं. अपनी बहन से तो उन्होंने ये तक कह दिया था कि वह शादीशुदा हैं, फिर भी वह उन पर फिदा हैं.

मां की चाहती थी मैं शादी कर लूं…
मुमताज ने आगे कहा था , ‘तब मुझे एक फिल्म के लगभग 8 लाख रुपये मिलते थे, जो आज करीब 8 करोड़ों के बराबर हैं. मगर मेरी मां चाहती थीं कि मैं जल्दी शादी कर लूं. जब मेरी शादी तय हुई तब मैं 24 साल की थी और 26 साल में मेरी शादी हो गई थी. जब काका की तबियत खराब हुई थी तब मैं उनसे मिलने मुंबई गई थी. मुझे देखकर वो बहुत खुश हुए थे. डिंपल कपाड़िया भी वहीं थीं.’

109 फिल्मों में मुमताज ने किया काम
आपको बता दें कि मुमताज ने अपने करियर में करीब 109 फिल्मों में काम किया है. 1970 के दशक की नामी एक्ट्रेसे में शुमार मुमताज ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है. उन्होंने धर्मेंद्र, शम्मी कपूर, जीतेंद्र, राजकुमार, फिरोज खान, संजय खान सहित कई सितारों के साथ काम किया है. शादी के बाद वो लंदन शिफ्ट हो गई थीं. उनकी दो बेटियां हैं. 1971 में ‘खिलौना’ फिल्म के लिए मुमताज को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. 1996 में उन्हें फिल्मफेयर ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया.

SOURCE : NEWS18