Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/14/1200x900/dddrf_1747241370365_1747241391959.jpgहिना खान ने हाल में तस्वीरों के साथ जानकारी दी है कि उन्हें साउथ कोरिया का टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें बहुत गर्व है कि उन्हें चुना गया है। वो कोरिया के कल्चर से प्रभावित हैं।

टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी दमदार और अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हमेशा फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट देने वाली एक्ट्रेस ने इस बार अपनी नई उपलब्धि के बारे में जानकारी दी है। हिना खान को कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। ये एक्ट्रेस के लिए गर्व की बात है। हिना खान ने कई तस्वीरों के साथ पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है।
हिना खान बनीं ब्रांड एम्बेसडर
हिना खान ने कई तस्वीरों के साथ ये खबर अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा है, “कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर बनना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है। कोरिया ने हमेशा मुझे आकर्षित किया है, उसकी खूबसूरत वादियां, समृद्ध संस्कृति और K-ड्रामा व K-पॉप की ग्लोबल पॉपुलैरिटी। मैं बेहद उत्साहित हूं कि मैं अपनी ऑडियंस के साथ कोरिया की इस खूबसूरत जर्नी को शेयर कर पा रही हूं।”
एक्ट्रेस से शेयर की साउथ कोरिया से तस्वीरें
ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद हिना हाल ही में साउथ कोरिया की जर्नी पर भी गईं, जहां उन्होंने वहां की विरासत पॉपुलर जगहों, लोकल खाने और मॉडर्न लाइफस्टाइल का अनुभव किया। उन्होंने अपनी ट्रिप के कई हिस्सों को इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया, जिसे देखकर उनके फैंस खासे एक्साइटेड नजर आए। कोरिया टूरिज्म का मानना है कि हिना खान की पॉपुलैरिटी और उनके प्रभावशाली सोशल मीडिया कनेक्शन के जरिए साउथ कोरिया को एक ट्रैवल डेस्टिनेशन के तौर पर भारतीयों के बीच और पॉपुलर बनाया जा सकता है।
ब्रैस्ट कैंसर से लड़ रही हैं जंग
बता दें, हिना खान स्टेज 3 के ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस लगातार अपने पोस्ट के जरिए फैंस को इस बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए प्रोत्साहित करती देखी गई हैं। इसके साथ ही वो लोगों से अपील करती दिखीं हैं कि अपनी हेल्थ को सबसे उपर रखें। हिना को देश दुनिया से लगातार दुआएं मिल रही हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN