Home खेल समाचार हार्दिक पांड्या ने रच दिया आईपीएल का सबसे बड़ा कीर्तिमान, अब तक...

हार्दिक पांड्या ने रच दिया आईपीएल का सबसे बड़ा कीर्तिमान, अब तक कभी नहीं हुआ ऐसा कारनामा

4
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2025 में अब वो कारनामा भी हो गया है, जो ​इससे पहले 17 साल में कभी नहीं हुआ था। लखनऊ में खेले जा रहे लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में हार्दिक पांंड्या ने वो कर दिया है, जो इससे पहले कभी हुआ ही नहीं। जब टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के लिए मुंबई इंडियंस की टीम उतरी तो किसी को भी इसका अंदाजा नहीं था। जहां एक ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए, वहीं हार्दिक पांड्या ने पांच विकेट चटका दिए। एक बार तो वे हैट्रिक पर भी थे, लेकिन इसे वे पूरा नहीं कर पाए। 

आईपीएल के एक मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हार्दिक पांड्या

आईपीएल के 18 साल के इतिहास में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है कि कप्तान ने आईपीएल के एक मैच में पांच विकेट लिए हों। शुक्रवार को हार्दिक पांड्या ने केवल 35 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर लिए। ये आईपीएल का ही नहीं, हार्दिक पांड्या का टी20 का भी सबसे बेहतर प्रदर्शन हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 16 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। अब वे इससे भी आगे निकल गए हैं। 

हार्दिक पांड्या ने सभी बड़े बल्लेबाजों को किया आउट

हार्दिक पांड्या ने एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत को आउट करने के साथ ही आखिर में डेविड मिलर और आकाश दीप को भी चलता किया। पारी का 20वां ओवर वे ही डालने आए थे। उन्होंने सारे बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। एलएसजी की टीम एक वक्त बहुत बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, जिस पर हार्दिक पांड्या ने लगाम लगाने का काम किया।

अश्विन को पछाड़ा, अब अनिल कुंबले की बराबरी पर पहुंचे

इतना ही नहीं, हार्दिक पांड्या ने इस मैच में पांच विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन को भी पीछे कर दिया है और वे अनिल कुंबले की बराबरी पर जाकर बैठ गए हैं। दरअसल आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी शेन वार्न हैं, जिन्होंने 57 विकेट अपने नाम किए हैं। अब 30 विकेट लेकर हार्दिक पांड्या दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अनिल कुंबले ने भी आईपीएल में कप्तान के तौर पर 30 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन शेन वार्न और अनिल कुंबले गेंदबाज के तौर पर आईपीएल में खेले हैं, वहीं हार्दिक पांड्या आलराउंडर हैं, वे पहले बल्लेबाज हैं और इसके बाद गेंदबाज, इसलिए भी हार्दिक की ये उ​उपलब्धि और भी बड़ी हो जाती है। 

यह भी पढ़ें 

टूट गया आईपीएल का 10 साल पुराना कीर्तिमान, मिचेल मार्श ने कर दिया नया कारनामा

LSG vs MI: प्लेइंग इलेवन से क्यों बाहर हुए रोहित शर्मा? जसप्रीत बुमराह की वापसी पर भी आया अपडेट

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV