Home मनोरंजन समाचार हाथ में छड़ी, गले में K लटकाए Met Gala पहुंचे शाहरुख खान

हाथ में छड़ी, गले में K लटकाए Met Gala पहुंचे शाहरुख खान

4
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 06, 2025, 10:23 IST

Met Gala 2025: शाहरुख खान ने मेट गाला में डेब्यू किया. एक्टर फेमस डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचे, लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ जिससे उनका चेहरा मुरझा गया. इवेंट के वेन्यू पर मौ…और पढ़ें

शाहरुख खान ने मेट गाला डेब्यू किया.

हाइलाइट्स

  • शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में डेब्यू किया.
  • विदेशी मीडिया ने शाहरुख से उनका नाम पूछा.
  • शाहरुख ने सब्यसाची का डिजाइन किया आउटफिट पहना.

नई दिल्ली. शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया. ये पहला मौका था जब किंग खान फैशन के इस मेगा इवेंट मे शामिल होने पहुंचे थे. शाहरुख खान के साथ ही दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला डेब्यू किया. दिलजीत ने जहां शानदार शाम के लिए अमेरिकी-नेपाली डिजाइनर पर भरोसा जताया. वहीं, कियारा आडवाणी और शाहरुख खान ने भारतीय डिजाइनर के आउटफिट चुने.

शाहरुख खान ने मेट गाला के डेब्यू के लिए मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट पहना था. एक्टर ने एक ब्लैक फ्लोर लेंथ कोट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहना था. एक्टर के लुक में और ड्रामा क्रिएट करने के लिए सब्यसाची ने उनके हाथ में एक छड़ी और कई डायमंड ज्वैलरी दी. उनके इस लुक को काफी पसंद किया गया, लेकिन इस बीच मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक और ऐसी घटना हुई जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा.

वायरल हो रहा शाहरुख का वीडियो
एक्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान खुद अपना परिचय देते दिख रहे हैं. वो विदेशी मीडिया द्वारा नाम पूछे जाने पर कैमरे के सामने अपना परिचय देते हुए कहते हैं, ‘मैं शाहरुख हूं’. पैपराजी द्वारा एक्टर के लुक के बारे में सवाल किए जाने पर वो कहते हैं कि ये आउटफिट उनके डिजाइनर सब्यसाची की सोच है जो आजादी और सहनशक्ति को दर्शाती है. एक्टर ने अपने आउटफिट के बारे में और मेट गाला के इवेंट के बारे में भी बात की.

हाथ में छड़ी थामें पहुंचें किंग खान
शाहरुख खान के लुक की बात करें तो उन्होंने हाथ में कई डायमंड रिंग के साथ ही घड़ी और गले में कई नेकलेस पहने थे. एक्टर गले में एक लंबा सा K साइन लटकाए दिखे. उनके K स्टाइल नेकपीस ने सबका खूब ध्यान खींचा. एक्टर के डिजाइनर सब्यसाची ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किंग खान के आउटफिट की हर बारीक डिटेल के बारे में विस्तार से बताया और उस डिटेल के पीछे की सोच को भी साझा किया.

homeentertainment

हाथ में छड़ी, गले में K लटकाए Met Gala पहुंचे शाहरुख खान

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18