Home Latest news ताज़ा खबर हरिद्वार: हर की पैड़ी के पास रत्न और शंखों की दुकान में...

हरिद्वार: हर की पैड़ी के पास रत्न और शंखों की दुकान में घुसा अजगर, शिवजी की मूर्ति के पास जाकर बैठा, देखें VIDEO

2
0

Source :- Khabar Indiatv

Image Source : INDIA TV
अजगर एक दुकान में जा घुसा

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां की हर की पैड़ी के पास एक दुकान में अजगर घुस गया। ये दुकान रत्न और शंखों की थी। जब दुकान मालिक ने चेक किया तो पाया कि अजगर भगवान शिव की मूर्ति के पास जाकर बैठ गया। 

Related Stories

क्या है पूरा मामला?

हरिद्वार में हर की पैड़ी के पास उस समय अजीबोगरीब वाकया हो गया जब एक रत्न और शंखों की दुकान में एक अजगर जा घुसा। अजगर सीधा सुभाष घाट की एक दुकान के काउंटर में रखे शंखों के बीच में जाकर बैठ गया।  

अजगर के दुकान में घुसने और काउंटर में बैठने का दुकानदार को पता तक नहीं चला। हालांकि जैसे ही दुकान में ग्राहक पहुंचे और दुकानदार उन्हें सामान दिखाने लगा तभी उसकी नजर अजगर पर पड़ी। ये देखकर दुकान में मौजूद सभी लोग सन्न रह गए। 

इसके बाद आनन फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की क्यूआरटी टीम ने करीब 6 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया।

कितना खतरनाक होते हैं अजगर?

अजगर आमतौर पर इंसानों के लिए खतरनाक नहीं होता, लेकिन इसका खतरा प्रजाति, आकार और परिस्थिति पर निर्भर करता है। जानकारी के मुताबिक, अजगर विषैला नहीं होता। यह अपने शिकार को कसकर और जकड़कर मारता है। छोटे अजगर इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचा सकते, लेकिन बड़े अजगर (जैसे रेटिकुलेटेड या बर्मीज पायथन) शक्तिशाली होते हैं।

हालांकि दुकान में अजगर घुसने की चर्चा लंबे समय तक रही और अजगर को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई। लोगों का कहना था कि अजगर का इस तरह भगवान शिव की मूर्ति के पास बैठना काफी अलग अनुभव है। गौरतलब है कि भगवान शिव को सांपों से काफी लगाव है और वह अपने गले में भी सांप को धारण रखते हैं। (इनपुट: सुनील पांडेय) 

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS