Home मनोरंजन समाचार सोहेल खान से तलाक के बाद कैसे बदल गई जिंदगी? सीमा सजदेह...

सोहेल खान से तलाक के बाद कैसे बदल गई जिंदगी? सीमा सजदेह ने बताया झेलनी पड़ीं कौन सी चुनौतियां

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/19/1200x900/Sohail_and_Seema_1745075599982_1745075604060.jpg

बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान साल 1998 में सीमा सजदेह के साथ शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन साल 2002 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। अब सीमा ने बताया कि वह अपने तलाक को लेकर क्या सोचती हैं और इसकी वजह से वह कैसे जिंदगी में आगे बढ़ीं। सीमा ने कहा कि शादी में चीजों को लेकर बेफिक्र हो जाना और हर चीज सामने वाले पर डाल देना बहुत आसान होता है।

उन्होंने बताया कि शादी के दौरान वह काफी हद तक निर्भर हो गई थीं और तलाक के बाद उन्हें बहुत सी चीजें संभालनी पड़ीं, जिसमें हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी चीजें संभालना भी शामिल था।

खुद की कंपनी एन्जॉय करना सीख लिया

सीमा ने ‘द हीलिंग सर्किल’ में बताया कि तलाक उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। सीमा ने कहा कि तलाक के दौरान उन्हें कई चीजों पर खुद ही कोशिश करनी पड़ी और अलग होने के बाद भी बहुत सी चीजें खुद ही करनी पड़ीं, जिसमें एक सर्जरी के बाद हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े मामले निपटाना भी शामिल था। इन सभी तजुर्बों ने उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ना और आत्मनिर्भर होना सिखाया। सीमा ने कहा कि आज उन्हें लगता है कि वह पहले से बहुत बेहतर हो गई हैं और पर्सनल लेवल पर निखर चुकी हैं।

अभी किसे डेट कर रही हैं सीमा सजदेह?

अपनी पर्सनल ग्रोथ के बारे में सीमा ने कहा कि आज की तारीख में वह अकेले डिनर पर जाने से लेकर ट्रैवल करने तक और ऐसे हर छोटे बड़े तजुर्बे में खुद को कम्प्लीट महसूस करती हैं। सीमा ने खुद अपनी कंपनी को एन्जॉय करना सीख लिया है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो सीमा अभी विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं। सीमा अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई प्लेटफॉर्म पर बात कर चुकी हैं और अब उन्हें लगता है कि वक्त के साथ वह जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुकी हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN