Source :- NEWS18
Last Updated:May 18, 2025, 10:15 IST
Kannada Controversy: सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट में कन्नड़ भाषा पर विवादित बयान दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और सिंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. अब इस केस में सोनू का बयान दर्ज करने के लिए बेंगलुरु…और पढ़ें
सोनू निगम को कन्नड़ विवाद में बयान दर्ज कराना होगा.
हाइलाइट्स
- सोनू निगम के विवादित बयान पर एफआईआर दर्ज हुई.
- बेंगलुरु पुलिस मुंबई में सोनू निगम का बयान दर्ज करेगी.
- कर्नाटक हाई कोर्ट ने कठोर कार्रवाई पर रोक लगाई.
नई दिल्ली. सोनू निगम ने बेंगलुरु में एक कॉन्सर्ट के दौरान कन्नड़ भाषा पर एक विवादित बयान दे दिया था जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई थीं. सिंगर ने कन्नड़ भाषा में गाने की मांग को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़ा था जिसके बाद लोकल लोगों का उनपर गुस्सा फूट पड़ा. इस मामले में सोनू निगम पर एफआईआर भी दर्ज की गई. अब इस मामले में सोनू का बयान दर्ज कराने के लिए बेंगलुरु पुलिस मुंबई पहुंच गई है.
बेंगलुरु पुलिस की टीम, जिसमें अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन के एक इंस्पेक्टर और दो अन्य अधिकारी शामिल हैं, मुंबई जा रही है ताकि सोनू निगम से पूछताछ की जा सके. वे उनके बयान को रिकॉर्ड करेंगे और पूरी प्रक्रिया वीडियो में कैद की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, सीनियर ऑफिशियल ने निर्देश दिए हैं और पूछताछ कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार होगी.
सोनू निगम को कोर्ट से मिली थी राहत
कर्नाटक हाई कोर्ट ने पहले निर्देश दिया था कि अगली सुनवाई तक सोनू निगम के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी. अदालत ने मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने पर भी रोक लगा दी थी. एडिशनल स्टेट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर बी.एन. जगदीशा ने अदालत को सूचित किया कि कोई कठोर कदम नहीं उठाए जाएंगे यदि सोनू निगम पुलिस जांच में सहयोग करते हैं. इससे पहले, सोनू निगम ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई थी.
कन्नड़ गाने की मांग पर मचा था बवाल
सोनू निगम के खिलाफ 3 मई को बेंगलुरु में एक विवादित टिप्पणी के लिए एफआईआर दर्ज की गई थी, जो उन्होंने 27 अप्रैल, 2025 को शहर में एक कॉन्सर्ट के दौरान की थी. दरअसल, सिंगर के कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने उनसे कन्नड़ में गाने की मांग की थी जिसे ठुकराते हुए उन्होंने इस मांग को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़ा था.
इस विवाद के बढ़ने के बाद सोनू निगम के खिलाफ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने एक जुट होकर आवाज उठाई थी. इसके चलते अपकमिंग कन्नड़ फिल्म से सिंगर के गाने को हटा दिया गया था. इसके साथ ही फिल्म मेकर ने कहा था कि इसके बाद वो भविष्य में कभी सोनू निगम के साथ काम नहीं करेंगे.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18