Source :- BBC INDIA
17 जनवरी 2025, 13:04 IST
बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर चाकू से हमले का एक दिन बीत जाने के बाद भी मुंबई पुलिस हमलावर को गिरफ़्तार नहीं कर सकी है.
सैफ़ अली ख़ान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात शख़्स ने कई बार चाकू से वार किया, जिसके बाद से सैफ़ अस्पताल में भर्ती हैं.
मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है.
इस हमले में सैफ़ अली ख़ान को छह जगह चोट आई, जिसमें उनकी रीढ़ और गर्दन पर गहरे घाव हैं.
डॉक्टरों ने बताया कि “सैफ़ अली ख़ान की रीढ़ से चाकू का ढाई इंच लंबा टुकड़ा निकाला गया.”
शुक्रवार दोपहर डॉक्टरों ने मीडिया को बताया कि सैफ़ अब चल फिर रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से आराम की सलाह दी गई है.
अब तक क्या हुआ है?
समाचार एजेंसी पीटीआई ने जॉइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी के हवाले से गुरुवार को बताया था कि मुंबई पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई हैं.
सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात ढाई बजे के करीब ये हमला हुआ था.
इसके बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुरुवार को ही उनकी टीम ने कहा बयान जारी कर कहा था कि सर्जरी होने के बाद सैफ़ ख़तरे से बाहर हैं.
पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने बीबीसी मराठी को बताया, “घटना देर रात 1.30 से 2.30 बजे के बीच हुई. एक अभियुक्त की पहचान कर ली गई है. कोई हथियार जब्त नहीं किया गया है. 25-30 सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. सैफ़ के घरेलू सहायक का बयान आया है. उसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.”
उन्होंने बताया, “अभियुक्त आग से बचने की सीढ़ी के ज़रिए घर तक पहुंचा. जांच अभी भी जारी है कि घर का दरवाज़ा कैसे खुला या वह अंदर कैसे आया. प्रारंभिक अनुमान है कि अभियुक्त चोरी के मकसद से घर में घुसा था.”
पुलिस के मुताबिक़ अभियुक्त ने सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसने के लिए बिल्डिंग की उन सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जिन्हें आग लगने की सूरत में इस्तेमाल किया जाता है.
पुलिस ने ये भी कहा है कि ये घुसपैठिया चोरी के इरादे से सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसा था.
पुलिस बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सोशल मीडिया पर एक फुटेज वायरल है जिसे सैफ़ की बिल्डिंग का बताया जा रहा है. इसमें एक शख्स को भूरे रंग की कॉलर वाली टीशर्ट पहले देखा जा सकता है. इस शख्स ने एक स्कार्फ भी पहना है और तेज़ी से सीढ़ियों से उतर रहा है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सैफ़ अली ख़ान के अलावा उनके घर पर मौजूद 56 वर्षीय नर्स इलियामा फ़िलिप्स को भी ब्लेड से चोट आई है. वह इस मामले में शिकायतकर्ता भी हैं.
अब तक क्या-क्या पता है?
शिकायत के हवाले से पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि घुसपैठिया सबसे पहले सैफ़ और करीना के छोटे बेटे जेह के कमरे में घुसा.
नर्स ने पुलिस को बताया कि रात दो बजे उन्होंने जेह के कमरे से कोई आवाज़ सुनी और बाथरूम की लाइट भी ऑन थी. नर्स ने बताया, “मैं ये देखने के लिए उठी कि बाथरूम में कौन है, तब मैंने एक दुबले-पतले आदमी को जेह के बेड की ओर जाते देखा. इस शख्स के बाएं हाथ में डंडा था और दाएं में एक धारदार ब्लेड.”
“हाथापाई में उसने मुझपर ब्लेड से हमला किया और मेरी कलाई पर चोट लगी. मैंने उससे पूछा कि क्या चाहिए तो उसने कहा एक करोड़ रुपये.”
इसके बाद नैनी ने आवाज़ लगाई तो सैफ़ और करीना भी हॉल में आए. नर्स ने पुलिस से कहा, “घुसपैठिये ने सैफ़ पर हमला किया. घर में मौजूद बाकी स्टाफ़ भी भागकर आए.”
बयान के अनुसार घुसपैठिया सैफ़ के साथ हाथापाई करने लगा. लेकिन कुछ देर बाद मेन दरवाज़ा खुला था और घुसपैठिया भाग चुका था. शिकायत के अनुसार इस हमलावर की उम्र 35 से 40 साल के बीच थी.
बरकरार हैं ये सवाल
मुंबई के हाई सिक्योरिटी वाले रिहायशी इलाके में इस तरह से सुरक्षा में हुई चूक के बाद कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं.
- पुलिस ने कहा है कि घुसपैठिये ने उन सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जो आग लगने की स्थिति में इस्तेमाल होनी थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी आया है. हालांकि, अब भी ये स्पष्ट नहीं है कि ये अज्ञात शख्स घर के अंदर कैसे घुसा और बच्चों के कमरे तक कैसे पहुंचा.
- पुलिस ने इस मामले में सैफ़ अली ख़ान के स्टाफ़ के कुछ सदस्यों से पूछताछ की है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जाँचकर्ता ये भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस वारदात में किसी जान-पहचान वाले का हाथ था, जिसकी मदद से हमलावर आसानी से घर में घुसा.
- ये भी पता लगाया जा रहा है कि एक सीसीटीवी में घुसपैठिये को देखा गया, लेकिन मेन गेट पर लगे कैमरे समेत वह घर के बाहर लगे बाकी सिक्योरिटी कैमरों से कैसे बचकर निकला.
सैफ़ की सेहत पर डॉक्टर ने क्या बताया?
शुक्रवार को सैफ़ की सर्जरी करने वाले डॉक्टर नितिन डांगे ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया है कि उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है और उन्हें चलने-फिरने में कोई दिक्कत नहीं है.
अब डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि सैफ़ को स्पेशल वॉर्ड में शिफ़्ट कर दिया गया है. उनको आज चलाया गया और वह चलते समय काफ़ी खुश थे.
डॉक्टरों ने बताया कि अगर सैफ़ अली ख़ान भाग्यशाली थे क्योंकि अगर चाकू दो मिलीमीटर भी ज़्यादा गहर जाता तो इससे उनके स्पाइनल कॉर्ड को नुक़सान पहुंचता.
इससे पहले लीलावती अस्पताल के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर (सीओओ) डॉक्टर नीरज उत्तमनी ने मीडिया को बताया कि सैफ़ की रीढ़ से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा सर्जरी से निकाला गया है.
उन्होंने ये भी बताया कि सैफ़ की दो चोटें गहरी हैं. ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया, जहां वह रिकवर कर रहे हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि सैफ़ के बाएं हाथ और गर्दन की दाईं ओर के घाव भी गहरे हैं और उन्हें ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई है.
डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया कि सैफ़ को बेड रेस्ट की ज़रूरत है और उन्हें दो-तीन दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
SOURCE : BBC NEWS