Home टेक न्यूज़ सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला जबर्दस्त फोन, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी, 29...

सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला जबर्दस्त फोन, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी, 29 मई को लॉन्च

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

रियलमी नियो 7 टर्बो इसी महीने लॉन्च होगा। यह डाइमेंसिटी 9400e फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले डिवाइसेज में से एक होगा। फोन में कंपनी 7000mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग ऑफर कर सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन- Realme Neo 7 Turbo की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। ऑफिशियल टीजर और रियलमी चीन के प्रेसिडेंट Xu Qi के अनुसार रियलमी नियो 7 टर्बो 29 मई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने पोस्टर रिलीज करके फोन के चिपसेट और सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन को भी टीज किया है। रियलमी का यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले डिवाइसेज में से एक होगा।

सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला जबर्दस्त फोन, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी, 29 मई को लॉन्च

2.45 मिलियन पॉइंट का बेंचमार्क स्कोर
इस चिपसेट को TSMC के अडवांस्ड 4nm प्रोसेस पर मैन्युफैक्चर किया गया है। यह Immortalis-G720 MC12 GPU और NPU 790 AI इंजन से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसका बेंचमार्क स्कोर 2.45 मिलियन पॉइंट है।

Photo: Gizmochina

इस बेंचमार्क स्कोर के साथ यह फोन 2500 युआन (करीब 29 हजार रुपये) से 3000 युआन (करीब 35,500 रुपये) के बीच आने वाले सबसे पावरफुल फोन्स में से एक होगा। फोन की खास बात है कि यह एक सेमी-ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ भी आएगा।

Photo: Gizmochina

रियलमी नियो 7 टर्बो मे मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले देने वाली है। फोन की बैटरी 7000mAh की होगी, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5X रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिल सकते हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आ सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह फोन अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले रियलमी GT 7 के ग्लोबल वेरिएंट का रीब्रैंडेज वर्जन हो सकता है।

ये भी पढ़ें:आइकू लाया 12050mAh तक की बैटरी वाले दो पावरफुल पैड, डिस्प्ले भी शानदार

आ रहा एंट्री लेवल सेगमेंट का नया फोन

रियलमी एंट्री लेवल सेगमेंट में अपना एक नया फोन लाने की तैयारी कर रहा है। इस फोन का नाम Realme C71 है। इस फोन को Xpertpick ने बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन 6जीबी रैम से लैस हो सकता है। यह ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगा। फोन को मलेशिया के SIRIM सर्टिफिकेशन पर भी देखा जा चुका है। एक और सर्टिफिकेशन के अनुसार यह फोन 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

Loading Suggestions…

(Photo: TGDD)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN