Home  लाइफस्टाइल समाचार सूट के साथ बनवाएं प्लाजो और सलवार के ये 8 फैंसी डिजाइन,...

सूट के साथ बनवाएं प्लाजो और सलवार के ये 8 फैंसी डिजाइन, ट्रेंडी लुक देगा हर एक पैटर्न

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

स्टाइलिश बॉटम वियर चुनें

सूट के साथ सही बॉटम वियर चूज करना बेहद जरूरी होता है। सूट का लुक काफी हद तक इसी पर डिपेंड होता है। हेवी लुक चाहिए तो पटियाला सलवार, गरारा और हेवी प्लाजो बेस्ट रहते हैं। वहीं डेली वियर के लिए ज्यादातर लेडीज सिंपल प्लाजो और पैंट वियर करना प्रिफर करती हैं। हर बार सिंपल लुक के बजाए क्यों ना आप ट्रेंडी लुक ट्राई करें। यहां दिए गए हैं प्लाजो, सलवार और पैंट के कुछ फैंसी डिजाइन, जो आजकल काफी ट्रेंड में बने हुए हैं। (All Image Credit: Pinterest)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN