Home टेक न्यूज़ सुविधा: अब सीधे WhatsApp से भरें LIC की प्रीमियम, बस इस नंबर...

सुविधा: अब सीधे WhatsApp से भरें LIC की प्रीमियम, बस इस नंबर पर करें ‘Hi’

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

अब आप अपनी सभी LIC पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान घर बैठे आसानी से कर सकेंगे, वो भी सीधे वॉट्सऐप के माध्यम से। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ‘WhatsApp Bot’ सर्विस शुरू की है। कंपनी ने इसके लिए एक डेडिकेटेड नंबर जारी किया है। कैसे काम करेगा यह सर्विस, चलिए डिटेल में बताते हैं…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
सुविधा: अब सीधे WhatsApp से भरें LIC की प्रीमियम, बस इस नंबर पर करें 'Hi'

अगर आपके पास भी LIC की ढेर सारी पॉलिसी हैं और आप उनका प्रीमियम भरने के लिए परेशान रहते हैं, तो कंपनी आपकी समस्या का समाधान कर दिया है। अब आप अपनी सभी एलआईसी पॉलिसी की प्रीमियम का भुगतान घर बैठे आसानी से कर सकेंगे,, वो भी सीधे वॉट्सऐप के माध्यम से। दरअसल, कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए अपनी ‘वॉट्सऐप बॉट’ सर्विस शुरू की है। कंपनी ने इसके लिए एक डेडिकेटेड नंबर जारी किया है। कैसे काम करेगा यह सर्विस, चलिए डिटेल में बताते हैं…

अपनी प्रेस रिलीज में, LIC ने कहा: “यह ऑप्शन LIC ग्राहकों को प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन करने का एक और वैकल्पिक विकल्प प्रदान करेगा। रजिस्टर्ड कस्टमर पोर्टल यूजर, ड्यू पॉलिसी का पता लगाने के लिए वॉट्सऐप नंबर 8976862090 का उपयोग कर सकते हैं और सीधे वॉट्सऐप बॉट के भीतर UPI/नेटबैंकिंग/कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। प्रीमियम के लिए ड्यू पॉलिसी की पहचान करने से लेकर पेमेंट और रसीद बनाने तक की पूरी प्रोसेस वॉट्सऐप बॉट के अंदर ही होगी।”

lic whatsapp bot services

भारतीय जीवन बीमा निगम के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि यह ऑप्शन एलआईसी के ग्राहकों के लिए कामकाज को आसान बनाएगा और वॉट्सऐप के माध्यम से कहीं से भी, कभी भी एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करने का आसान टूल होगा। यह ऑप्शन एलआईसी के ग्राहकों को बेहतर सर्विसेस सुनिश्चित करते हुए एफिशियंसी और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करेगा। एलआईसी के ग्राहक पोर्टल पर 2.2 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड पॉलिसीधारक हैं, जिनमें से 3 लाख से अधिक ग्राहक अलग-अलगद ऑनलाइन सर्विसेस का लाभ उठाने के लिए हर दिन लॉग इन करते हैं।

ये भी पढ़ें:4 दिन पानी में डूबा रहा फोन, फिर भी कर रहा काम, यूजर बोला- हमेशा लूंगा यह ब्रांड

8976862090 के माध्यम से LIC वॉट्सऐप सर्विसेस का लाभ कैसे उठाएं:

LIC पोर्टल पर अपनी पॉलिसी रजिस्टर करने वाले LIC पॉलिसीधारक मोबाइल नंबर 8976862090 पर ‘Hi’ कहकर वॉट्सऐप पर इन सर्विसेस का लाभ उठा सकेंगे। जैसे ही यूजर वॉट्सऐप चैटबॉट पर ‘Hi’ मैसेज करेगा, उसके सामने कुल 15 ऑप्शन आ जाएंगे। अब जिसे सर्विस का लाभ लेना है, उस सर्विस के सामने दिया नंबर दर्ज करना होगा। नीचे देखें सारे ऑप्शन की लिस्ट…

एलआईसी ऑफ इंडिया की वॉट्सऐप सर्विस में आपका स्वागत है 😊

आप अपनी पॉलिसी से संबंधित जानकारी और सर्विसेस के लिए हमसे 24*7 जुड़ सकते हैं।

कृपया संबंधित सर्विस का विकल्प टाइप करें:

👇🏻

1. प्रीमियम ड्यू

2. बोनस इंफॉर्मेंशन

3. पॉलिसी स्टेटस

4. लोन एलिजिबिलिटी कोटेशन

5. लोन रीपेमेंट कोटेशन

6. लोन इंटरेस्ट ड्यू

7. प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट

8. यूलिप – यूनिट्स का स्टेटमेंट

9. पेंशन [आईपीपी] डिटेल

10. पेंशन [आईपीपी] क्रेडिट डिटेल

11. क्लेम ड्यू डेट

12. क्लेम पेड डिटेल

13. एलआईसी सर्विस लिंक

14. ऑप्ट इन/ऑप्ट आउट सर्विसेस

15. एंड कन्वर्सेशन

SOURCE : LIVE HINDUSTAN