Source :- NEWS18
Last Updated:April 28, 2025, 09:39 IST
कपूर खानदान में नीतू कपूर ने गलती से ससुर राज कपूर को पति ऋषि कपूर समझकर डांट दिया था, जिससे वह शर्मिंदा हो गईं. ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को ल्यूकेमिया से हुआ.
पति समझ सुपरस्टार ससुर को सुनाई खरी-खोटी, सच जानकर शर्म से पानी-पानी हुई ये हसीना! (Pc@O Tumse Door Rehke Song)
हाइलाइट्स
- नीतू कपूर ने गलती से ससुर राज कपूर को डांटा.
- ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ.
- राज कपूर ने नीतू को पत्नी कृष्णा समझ लिया था.
ये किस्सा है कपूर खानदान का. जहां हर पीढ़ी में सुपरस्टार हुए और आज भी ये खानदान इंडस्ट्री पर राज कर रहा है. शुरुआत में बहू बेटी के काम करने पर मनाही थी. मगर आज के समय में तो बहू और बेटियां भी राज कर रही हैं. एक किस्सा है नीतू कपूर और राज कपूर का. जब नीतू कपूर ससुर को पति ऋषि कपूर समझ बैठी और फोन पर ऐसी-ऐसी बातें कह दीं कि वो शर्म से लाल हो गईं.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने शादी से पहले कुछ वक्त डेट किया और फिर 22 जनवरी 1980 में शादी कर ली. ये उस वक्त की सबसे ग्रैंड शादी थी जिसे लोग आजतक भुला नहीं पाए हैं. फिल्म बॉबी के बाद राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर भी स्टार बन चुके थे. वहीं नीतू कपूर ने भी सिक्का जमाना शुरू कर दिया था. ऋषि और नीतू ने पहली बार जहरीला इंसान में साथ में काम किया था.
राज कपूर और नीतू कपूर का किस्सा
रितु नंदा ने अपनी किताब में एक फनी किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया था कि कैसे बहू ने ससुर को लताड़ लगा दी थी. नीतू ने खुद इस बारे में बताया था कि जब वह ऋषि कपूर को डेट कर रही थीं, तब एक बार वह उनसे नाराज हो गई थीं. क्योंकि ऋषि घर देर रात शराब पीकर लौटे थे. गुस्से में नीतू ने कपूर हाउस पर फोन किया और गलती से राज कपूर को ही डांट दिया. उन्हें लगा कि फोन पर ऋषि कपूर हैं और वह गुस्से में जो मन में आया बोलती गईं. फिर जब उन्हें पता चला कि ये ऋषि कपूर नहीं बल्कि उनके पिता राज कपूर हैं तो नीतू बहुत शर्मिंदा हो गईं.
राज कपूर से भी हो गई थी गलती
एक बार नीतू कपूर ने ये भी बताया था कि कैसे राज कपूर ने भी उन्हें गलती से पत्नी कृष्णा राज कपूर समझ लिया था. ऋषि कपूर की पत्नी ने बताया था कि राज साहब भी खूब ड्रिंक किया करते थे.वह एक बार सब पार्टी में थे. तभी नीतू को देखकर राज कपूर ने कहा था कि देखो मेरी कृष्णा आ रही है.
नीतू कपूर को क्यों अच्छा लगा
नीतू कपूर ने बताया था कि उनके लिए ये बात किसी तारीफ से कम नहीं थी. सभी जानते थे कि राज कपूर की जिंदगी में कृष्णा राज कपूर कितनी अहमियत रखती थीं. जब राज कपूर ने नीतू की तुलना कृष्णा से की तो वह मंद मंद मुस्कुराने लगी थीं.
कैसे हुआ ऋषि कपूर का निधन
ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को मुंबई के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में हुआ. तब उनकी उम्र 67 थी. वह निधन से पहले 2 साल से ल्यूकेमिया (एक प्रकार का कैंसर) से जूझ रहे थे. इस बीमारी का इलाज कराने लिए वह अमेरिका भी गए थे.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18