Home राष्ट्रीय समाचार सीहोर में हुआ बड़ा हादसा, धंस गई निर्माणाधीन पुल की मिट्टी और...

सीहोर में हुआ बड़ा हादसा, धंस गई निर्माणाधीन पुल की मिट्टी और फिर

1
0

Source :- NEWSTRACK LIVE

सीहोर: कुछ समय से मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि कई राज्य के अलग अलग हिस्सों में घटना होने की खबर सुनने के लिए मिलती है, कई बार ये घटना इतनी खौफनाक होती है की लोगों का दिल देहल उठता है, इतना ही नहीं एक्सीडेंट में हर दिन ना जाने कितने लोगों की जान चली जाती है न जाने कितने लोग अपने बच्चे, माँ, बाप और घर के कई सदस्यों को उनसे छीन लेता है, हाल ही में एक ऐसी ही घटना हम लेकर आए है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो चुके है, दरअसल सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा इलाके के ग्राम सियागहन में निर्माणधीन पुल की मिट्टी धंसने की वजह से बड़ी घटना की खबर सामने आई है. इस घटना में 4 मजदूर दब गए, जिसमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। हालाँकि रेस्क्यू टीम ने 1 मजदूर को भारी मशक्त के पश्चात बाहर निकाल लिया था। खबरों का कहना है कि दबे हुए 3 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन करके बाहर निकाला गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

काम करते समय धंसी मिट्टी: खबरों का कहना है कि ग्राम शियागहन में निर्माण के लिए पुल के पास से मिट्टी खोदने का काम किया जा रहा था, जिसके कुछ समय के बाद अचानक मिट्टी धंस गई। घटना की जानकारी इलाके के लोगों ने प्रशासन तक पहुंचाई गई,  जिसके पश्चात रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची और काम शुरू कर दिया। 3 मजदूर की मौके पर ही जान चली गई।

हॉस्पिटल में किया गया एडमिट: खबरों का कहना है कि रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर जख्मी वीरेंद्र पिता सुखराम गौड आयु  25 साल निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा को जख्मी अवस्था में नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम के लिए भेज दिया गया।

3 मजदूरों की मौके पर ही हुई मौत: खबरों की माने तो करण पिता घनश्याम की आयु 18 वर्ष, निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा, रामकृष्ण उर्फ रामू पिता मांगीलाल गौड आयु 32 साल निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा ओर भगवान लाल पिता बरसादी गौड़ निवासी ग्राम बेरखेड़ी, थाना धरनावदा जिला गुना की जान चली गई है।

SOURCE : NEWSTRACK