Source :- NEWS18
Last Updated:May 15, 2025, 20:59 IST
Ranveer Singh Sonakshi Sinha: जब भी कोई फिल्म शूट होती है तो कई किस्से-कहानियां जन्म लेते हैं. कुछ घटनाएं यादगार बन जाती हैं. आज हम आपको फिल्म ‘लूटेरा’ का एक किस्सा बताएंगे, जब फिल्म की शूटिंग करते वक्त रणवीर …और पढ़ें
फिल्म ‘लुटेरा’ के सेट पर हुई थी घटना
हाइलाइट्स
- रणवीर और सोनाक्षी के बीच लूटेरा की शूटिंग में झगड़ा हुआ.
- रणवीर की गलती से सोनाक्षी सेट छोड़कर चली गईं.
- रणवीर ने फूल भेजकर सोनाक्षी से माफी मांगी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग से जुड़ी कई कहानियां हैं. कुछ पर्दे पर दिखाई देती हैं, तो कुछ सिर्फ सेट पर मौजूद लोगों को ही पता होती हैं. लेकिन कुछ किस्से इतने स्पेशल होते हैं कि वो फिल्म रिलीज होने के बाद भी लोगों के बीच रह जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा फिल्म ‘लूटेरा’ की शूटिंग का है, जिसमें रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल निभाया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच एक छोटा सा झगड़ा हो गया था.
सोनाक्षी-रणवीर के झगड़े की वजह थोड़ी अजीब, लेकिन मजेदार है. हुआ कुछ ऐसा कि फिल्म के एक इमोशनल सीन में रणवीर को सोनाक्षी पर गुस्सा करना था और जोर से कहना था – ‘तुमने बुलाया पुलिस को!’ इस सीन में रणवीर को सोनाक्षी को पकड़ना भी था. इसके बाद जो हुआ उससे सोनाक्षी भड़क गईं.
सोनाक्षी ने क्यों छोड़ा सेट?
रणवीर सीन में इतना डूब गए थे कि डायलॉग बोलते वक्त उनके मुंह से बार-बार थूक निकलने लगा, जो सीधे सोनाक्षी के चेहरे पर गिर रहा था. शुरुआत में सोनाक्षी ने इसे नजरअंदाज किया. उन्हें लगा कि रणवीर अनजाने में ऐसा कर रहे हैं. लेकिन जब ये कई बार होने लगा और रणवीर रुकने का नाम नहीं ले रहे थे, तो सोनाक्षी परेशान हो गईं और गुस्से में सेट छोड़कर अपने वैनिटी वैन (ड्रेसिंग रूम) में चली गईं.
रणवीर सिंह ने मांगी माफी
सेट पर थोड़ी देर के लिए शूटिंग रुक गई. रणवीर को जब अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने सोनाक्षी को मनाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने एक फूलों का गुलदस्ता भेजा और खुद जाकर माफी मांगी. करीब दो घंटे के बाद सोनाक्षी का गुस्सा शांत हुआ और फिर से शूटिंग शुरू हुई. इस घटना से ये समझ आता है कि एक्टिंग करते समय कलाकारों को एक-दूसरे की भावनाओं और सीमाओं का भी ख्याल रखना चाहिए. रणवीर का सीन में डूब जाना उनकी एक्टिंग के प्रति जुनून को दिखाता है, लेकिन उनकी माफी से सब ठीक हो गया था.
दिलचस्प है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘लूटेरा’ साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था. मेन कास्ट की बात करें तो रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे. फिल्म की शुरुआत होती है बंगाल के एक अमीर जमींदार की बेटी पाखी (सोनाक्षी सिन्हा) से, जो एक सिंपल लड़की है. उसकी जिंदगी में बदलाव आता है जब एक आर्कियोलॉजिस्ट वरुण श्रीवास्तव (रणवीर सिंह) उनकी हवेली में खुदाई के लिए आता है. धीरे-धीरे पाखी और वरुण एक-दूसरे के करीब आते हैं और प्यार हो जाता है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18