Home test सिर्फ 1 इंजेक्शन से कोलेस्ट्रॉल का होगा काम-तमाम ! अब रोज नहीं...

सिर्फ 1 इंजेक्शन से कोलेस्ट्रॉल का होगा काम-तमाम ! अब रोज नहीं लेनी पड़ेगी दवा

4
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 24, 2025, 08:46 IST

Cholesterol New Treatment: कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए रोज दवा लेनी पड़ती है, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक नया ड्रग खोज लिया है. इसका सिर्फ एक इंजेक्शन लगवाने से नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल 69% तक कम हो स…और पढ़ें

नई दवा का एक इंजेक्शन 69% तक बैड कोलेस्ट्रॉल घटा सकता है.

हाइलाइट्स

  • नए ड्रग VERVE-102 से कोलेस्ट्रॉल 69% तक कम हो सकता है.
  • सिर्फ एक इंजेक्शन से कोलेस्ट्रॉल पर लंबे समय तक असर रहता है.
  • VERVE-102 का क्लिनिकल ट्रायल सफल रहा, तो क्रांति हो जाएगी.

New Cholesterol Reducing Drug: कोलेस्ट्रॉल को साइलेंट किलर माना जाता है, क्योंकि यह हमारे शरीर में बिना किसी लक्षण के बढ़ता रहता है. जब कोलेस्ट्रॉल लेवल हद से ज्यादा होता है, तब हार्ट अटैक या स्ट्रोक आ जाता है. अधिकतर लोगों को बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल का सही समय पर पता ही नहीं लग पाता है. कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए लोगों को स्टैटिन समेत कई दवाएं रोज लेनी पड़ती हैं. हालांकि अब वैज्ञानिकों ने कोलेस्ट्रॉल ट्रीटमेंट के लिए एक क्रांतिकारी ड्रग की खोज कर ली है. इस ड्रग का सिर्फ एक इंजेक्शन लेने से शरीर में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल 69% तक कम हो सकता है.

BCC साइंस फोकस की रिपोर्ट के मुताबिक कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए तैयार की गई दवा का नाम VERVE-102 है. यह एक जीन-एडिटिंग दवा है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में क्रांतिकारी साबित हो सकती है. यह दवा शरीर में PCSK9 नामक जीन को बंद कर देती है. यह जीन लिवर में उस प्रक्रिया को कंट्रोल करता है, जो खून से बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) को साफ करता है. जब यह जीन इनएक्टिव हो जाता है, तो लिवर कोलेस्ट्रॉल को ज्यादा अच्छी तरह हटाने लगता है, जिससे शरीर में LDL का लेवल काफी घट जाता है. इस दवा का एक इंजेक्शन का असर लंबे समय तक रह सकता है.

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के एकेडमिक कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर रियाज पटेल ने इस नए ड्रग के ट्रायल में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने वाला नया ड्रग अब हकीकत है. यह कोई साइंस फिक्शन नहीं है. इस नई दवा से कोलेस्ट्रॉल मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव आ जाएगा. VERVE-102 का क्लिनिकल ट्रायल 14 मरीजों पर किया गया, जिन्हें एक जेनेटिक डिजीज थी, जिससे उनके शरीर में LDL कोलेस्ट्रॉल का स्तर बहुत ज्यादा था. दवा के अलग-अलग डोज दिए गए और सभी मरीजों ने इसे अच्छी तरह सहन किया. सबसे ज्यादा खुराक लेने वाले एक मरीज में LDL कोलेस्ट्रॉल में 69% तक की कमी देखी गई. कम और मध्यम डोज लेने वालों में भी एवरेज 21% से 53% तक की कमी दर्ज की गई.

रिसर्च करने वाले एक्सपर्ट्स की मानें तो स्टैटिन जैसी दवाएं भी कोलेस्ट्रॉल कम कर सकती हैं, लेकिन इन्हें रोजाना लेना पड़ता है. VERVE-102 का सबसे बड़ा फायदा यह है कि केवल एक इंजेक्शन से लंबे समय तक असर रहता है और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है. यह खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है, जिनके लिए रोज दवा लेना मुश्किल होता है या जिन्हें स्टैटिन का पूरा फायदा नहीं मिल पाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो कोलेस्ट्रॉल का लेवल नॉर्मल से ज्यादा हो जाए, तो खून की धमनियों में ब्लॉकेज बन सकता है, जिससे दिल का दौरा या स्ट्रोक हो सकता है. दुनियाभर में लाखों लोग इस खतरे से बचने के लिए रोज दवा लेते हैं.

अगर VERVE-102 दवा व्यापक रूप से प्रभावी और सुरक्षित साबित होती है, तो यह लोगों के लिए कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने का आसान और लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन बन सकती है. इस दवा के शुरुआती ट्रायल के नतीजे अच्छे हैं, लेकिन यह अध्ययन अभी पीयर-रिव्यू नहीं हुआ है और इसका स्केल भी छोटा था. अब अगला कदम बड़े स्तर पर ट्रायल करना होगास ताकि इसके दीर्घकालिक असर और सुरक्षा की पुष्टि हो सके. अगर आगे के ट्रायल भी सफल रहे, तो VERVE-102 कोलेस्ट्रॉल और हार्ट डिजीज के ट्रीटमेंट में नई क्रांति आ सकती है. यह जीन-आधारित उपचारों के नए युग की शुरुआत हो सकती है.

About the Author

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

सिर्फ 1 इंजेक्शन से कोलेस्ट्रॉल का होगा काम-तमाम ! अब रोज नहीं लेनी पड़ेगी दवा

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18