Home मनोरंजन समाचार साल 1985 की ब्लॉकबस्टर फिल्म, अमिताभ ने 15 साल छोटी हीरोइन संग...

साल 1985 की ब्लॉकबस्टर फिल्म, अमिताभ ने 15 साल छोटी हीरोइन संग किया था रोमांस

2
0

Source :- NEWS18

नई दिल्ली. एक्टिंग के मामले में अमिताभ बच्चन का कोई सानी नही हैं. 82 साल की उम्र में भी वह कैमरे के सामने अपनी अदाकारी से तहलका मचा देते हैं. आज से लगभग 40 साल पहले बिग बी की एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘मर्द’.

amitabh bachchan, amrita singh, 1985 film mard, amitabh bachchan mard, mard box office collection, amitabh bachchan best movies, अमिताभ बच्चन, मर्द फिल्म, अमिताभ बच्चन मर्द, मर्द बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अमिताभ बच्चन की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘मर्द’ साल 1985 में रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन मनमोहन देसाई ने किया था. यह मनमोहन देसाई की इकलौती फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन सोलो हीरो के किरदार में नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी बड़ी कामयाब साबित हुई. (फोटो साभार: IMDb)

amitabh bachchan, amrita singh, 1985 film mard, amitabh bachchan mard, mard box office collection, amitabh bachchan best movies, अमिताभ बच्चन, मर्द फिल्म, अमिताभ बच्चन मर्द, मर्द बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म में उस दौर की कहानी को बयां किया गया, जब भारत में अंग्रेजो का राज था. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने तांगेवाले राजू नाम का किरदार निभाया था, जो अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोलता है और भारतीयों के अधिकारों की रक्षा करता है. (फोटो साभार: IMDb)

amitabh bachchan, amrita singh, 1985 film mard, amitabh bachchan mard, mard box office collection, amitabh bachchan best movies, अमिताभ बच्चन, मर्द फिल्म, अमिताभ बच्चन मर्द, मर्द बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मनमोहन देसाई की ‘मर्द’ में दारा सिंह, निरूपा रॉय, अमृता सिंह, प्रेम चोपड़ा, गोगा कपूर, कमल कपूर जैसे सितारे नजर आए थे. आईएमडीबी के मुताबिक, पुनीत इस्सर को मनमोहन देसाई ने इस फिल्म से बाहर कर दिया था. यह फैसला ‘कुली’ सेट पर हुए हादसे की वजह से लिया गया था. (फोटो साभार: IMDb)

amitabh bachchan, amrita singh, 1985 film mard, amitabh bachchan mard, mard box office collection, amitabh bachchan best movies, अमिताभ बच्चन, मर्द फिल्म, अमिताभ बच्चन मर्द, मर्द बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘मर्द’ फिल्म में अमृता सिंह के साथ अमिताभ बच्चन की केमिस्ट्री छा गई थी. दोनों की उम्र में 15 साल का अंतर था. बहुत कम लोगों को पता होगा कि मूवी में रूबी का किरदार डिंपल कपाड़िया निभाना चाहती थीं, लेकिन फीस की वजह से मामला फंस गया. इसके बाद अमृता सिंह को हीरोइन का रोल मिल गया. (फोटो साभार: IMDb)

amitabh bachchan, amrita singh, 1985 film mard, amitabh bachchan mard, mard box office collection, amitabh bachchan best movies, अमिताभ बच्चन, मर्द फिल्म, अमिताभ बच्चन मर्द, मर्द बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

एक्शन और ड्रामा से भरपूर ‘मर्द’ फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की, बल्कि यह अमिताभ बच्चन के करियर की पॉपुलर फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसकी कहानी, स्टारकास्ट की एक्टिंग, म्यूजिक और डायरेक्शन ने इसे एक क्लासिक बना दिया. (फोटो साभार: IMDb)

amitabh bachchan, amrita singh, 1985 film mard, amitabh bachchan mard, mard box office collection, amitabh bachchan best movies, अमिताभ बच्चन, मर्द फिल्म, अमिताभ बच्चन मर्द, मर्द बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द’ रिलीज के बाद सिनेमाघरों में छा गई थी और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर इतिहास रच दिया था. इस फिल्म ने अपनी लागत से 8 गुना ज्यादा कमाई कर तगड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अमिताभ बच्चन की ‘मर्द’ ब्लॉकबस्टर हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)

amitabh bachchan, amrita singh, 1985 film mard, amitabh bachchan mard, mard box office collection, amitabh bachchan best movies, अमिताभ बच्चन, मर्द फिल्म, अमिताभ बच्चन मर्द, मर्द बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

यह फिल्म 1 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हो गई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मर्द’ ने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. यह साल 1985 में राज कपूर की ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. (फोटो साभार: IMDb)

SOURCE : NEWS18