Source :- LIVE HINDUSTAN
20 साल में यह पहली बार है जब बैंक ने घाटे की रिपोर्ट दी है। इससे इसके शेयरों में 5% से अधिक की गिरावट देखी गई है। अधिकतर एनालिस्ट शेयर को बेचने की सलाह दे रहे हैं।

IndusInd Bank Share: इंडसइंड बैंक के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरहोल्डर्स को तगड़ा झटका लगा है। इंडसइंड बैंक के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 6% तक टूट गए और 725.65 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी दिखा और फिर यह 788.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंचा। शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव के पीछे प्राइवेट बैंक के खराब तिमाही नतीजे हैं। दरअसल, संकटग्रस्त इंडसइंड बैंक को पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,328.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक को 2,349.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बता दें कि 20 साल में यह पहली बार ऐसा है जब बैंक ने घाटे की रिपोर्ट दी है।
क्या है डिटेल
बैंक पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की मार्च तिमाही के दौरान लेखांकन चूक, सूक्ष्म-वित्त खंड में धोखाधड़ी और बहीखाते खुलासे में उलझा हुआ है, जिसके कारण आंतरिक ऑडिट समीक्षा, शीर्ष अधिकरियों के इस्तीफे और फॉरेंसिक जांच शुरू हो गई है। बैंक ने मार्च तिमाही के दौरान 2,522 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में किए गए 950 करोड़ रुपये के प्रावधान से अधिक है।
एनालिस्ट की राय
इंडसइंड बैंक पर कवरेज करने वाले 45 एनालिस्ट्स में से कम से कम एक तिहाई ने अब इस शेयर को ‘बेचने’ की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म UBS ने ₹600 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर ‘बेचने’ की रेटिंग दी है। हालांकि इसने कहा कि मौजूदा स्तरों पर स्टॉक सस्ता नहीं है, लेकिन रणनीतिक दिशा की कमी, बैलेंस शीट की कम वृद्धि, मार्जिन पर अनिश्चितता के कारण स्टॉक की रेटिंग कम होने की संभावना है। HSBC ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग घटाकर ‘कम’ कर दी है और इसके टारगेट प्राइस को घटाकर ₹660 कर दिया है। सीएलएसए ने इंडसइंड बैंक पर अपनी “होल्ड” रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को घटाकर ₹725 कर दिया है। नुवामा ने इंडसइंड बैंक पर अपनी “कम” सिफारिश को भी बनाए रखा है और इसके मूल्य लक्ष्य को घटाकर ₹600 कर दिया है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN