Home मनोरंजन समाचार साउथ सुपरस्टार की बेटी ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, पेरेंट्स के तलाक...

साउथ सुपरस्टार की बेटी ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, पेरेंट्स के तलाक के बाद छोड़ा ऐशो आराम, आज इंडिया की टॉप एक्ट्रेस

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
कमल हासन की बेटी आज इंडिया की टॉप एक्ट्रेस है।

हर किसी की लाइफ में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन बहुत कम लोग उन मुश्किल परिस्थितियों से निकल पाते हैं। उन्हीं में से एक बॉलीवुड और साउथ में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं राजनेता और सुपरस्टार कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हासन हैं। आज श्रुति हासन सिर्फ इंडिया की टॉप हीरोइन ही नहीं बल्कि सबसे अमीर एक्ट्रेस में से भी एक हैं। वे एक फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलती है। उन्होंने कुछ सालों के करियर में अकूत संपत्ति जुटाई है। हाल ही में उन्होंने अपने प्रिवलेज बैकग्राउंड और स्ट्रगल के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता के तलाक के बाद एक ऐसा जीवन जिया है, जिसमें ऐशो आराम नहीं थी।

ऐशो आराम छोड़ एक्ट्रेस ने किया संघर्ष

श्रुति हासन ने अपने जीवन के बारे में पहली बार खुलकर बात की है। एक्ट्रेस का जन्म 28 जनवरी 1986 को मद्रास, तमिलनाडु में हुआ था। श्रुति हासन, आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस चर्ज करने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। उन्होंने ‘अनगनगा ओ धीरुडु’ के साथ तेलुगु अभिनय की शुरुआत की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। हाल ही में उन्होंने अपने माता-पिता के तलाक के बारे में खुलकर बात की। साउथ एक्ट्रेस के माता-पिता यानी कमल हासन और सारिका का 16 साल की शादी के बाद 2004 में तलाक हो गया और वह इसे अपने जीवन के सबसे कठिन दौरों में से एक बताती हैं, जिसने उन्हें आज इस काबिल बनाया है। श्रुति ने कहा कि उनके फिल्मी परिवार ने उन्हें कुछ खास नहीं दिया क्योंकि बचपन में बहुत कठिन समय का सामना करना पड़ा।

श्रुति हासन ने तय किया फर्श से अर्श तक का सफर

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में श्रुति ने कहा, ‘बहुत से लोग नहीं जानते कि फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने से पहले मेरे साथ क्या हुआ था। मेरे माता-पिता के अलग होने के बाद मैं जीवन से अभिभूत हो गई थी। हम बड़े हवेली में नहीं रह रहे थे और जब मेरी मां ने घर छोड़ने का फैसला किया तो हम चेन्नई से मुंबई चले गए। वहां कोई ऐशो आराम नहीं था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उस बुरे वक्त से बहुत कुछ सिखा है और आज खुश हूं क्योंकि मैंने सीखा कि आप मर्सिडीज से लोकल ट्रेन तक कैसे जा सकते हैं… जीवन में कुछ अच्छा होने की उम्मीद रखना। इन सब से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।’ श्रुति हासन ने कमल हासन की बेटी के रूप में नहीं बल्कि इंडस्ट्री में अपनी खुद की पहचान बनाई।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV