Home test सफेद बाल मिनटों में हो जाएंगे काले, घर पर रखी 5 चीजें...

सफेद बाल मिनटों में हो जाएंगे काले, घर पर रखी 5 चीजें से बनाएं नेचुरल कलर

3
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 24, 2025, 09:49 IST

Tips To Make Hair Color At Home: सफेद बालों की समस्या के लिए नेचुरल उपाय जैसे मेहंदी, आंवला, शिकाकाई, ब्राह्मी, हल्दी और प्याज का रस उपयोगी हैं. ये बालों को बिना केमिकल्स के काला और मजबूत बनाते हैं. इन चीजों से…और पढ़ें

बालों को काला करने के लिए मेहंदी और कॉफी को मिलाकर लगा सकते हैं.

हाइलाइट्स

  • मेहंदी और कॉफी से बालों को नेचुरली काला कर सकते हैं.
  • आंवला और चाय की पत्ती से बालों का रंग गहरा हो जाता है.
  • प्याज का रस और नारियल तेल से बाल मजबूत हो सकते हैं.

Tips To Make Natural Hair Color: सफेद बालों की समस्या आजकल कॉमन हो गई है. अधिकतर युवाओं के बाल 20-25 की उम्र तक पहुंचने के बाद ही सफेद  हो जाते हैं और उन्हें बालों पर डाई करने की जरूरत पड़ती है. बाजार में मिलने वाली डाई में केमिकल्स की भरमार होती है और इसके कई गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं. डॉक्टर्स की मानें तो लोगों को बालों पर डाई करने से बचना चाहिए और इसके बजाय नेचुरल ऑप्शंस तलाशने चाहिए. अगर आपके बाल भी सफेद हो गए हैं और आप डाई से बचना चाहते हैं, तो घर पर नेचुरल कलर बनाने के तरीके जान लीजिए. इससे आपके बाल भी मिनटों में काले हो जाएंगे और केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स से भी बचाव हो सकेगा.

मेहंदी नेचुरल रूप से बालों को रंगने का एक आसान और पुराना तरीका है. इसे बालों पर लगाने से बालों का रंग गहरा और चमकदार बनता है. आप 3-4 चम्मच मेहंदी पाउडर को गर्म कॉफी में मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगाएं और 1-2 घंटे तक रखें. फिर बाल धो लें. कॉफी की वजह से मेहंदी का रंग गहरा ब्राउन या काला जैसा दिखाई देता है, जो लंबे समय तक टिकता है. यह एक नेचुरल कलर है, जो बालों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा और बाल काले भी नजर आएंगे.

आंवला और चाय की पत्ती की मदद से भी आप घर पर बालों के लिए नेचुरल कलर तैयार कर सकते हैं. आंवला बालों के लिए विटामिन C का एक समृद्ध स्रोत है, जो बालों को पोषण देता है और रंग को गहरा करता है. 2 चम्मच आंवला पाउडर को काली चाय में मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को बालों में लगाएं और लगभग 30-40 मिनट बाद धो लें. यह मिश्रण बालों की सफेदी को कम करता है और बालों की चमक बढ़ाता है. इससे बालों को मजबूती भी मिलती है और सफेद बाल नेचुरल तरीके से भी कम कर सकते हैं.

शिकाकाई और ब्राह्मी पेस्ट से भी बालों को काला किया जा सकता है. शिकाकाई बालों की सफाई के साथ-साथ उन्हें रंग भी प्रदान करता है. ब्राह्मी बालों को पोषण देती है. दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों में लगाएं. 30 मिनट के बाद बाल धो लें. इससे बालों का रंग गहरा होता है और सफेद बाल कम होते हैं. इसके अलावा हल्दी में मौजूद औषधीय गुण बालों को स्वस्थ रखते हैं. हल्दी को बादाम तेल में मिलाकर हल्का गरम करें और इस तेल से स्कैल्प की मालिश करें. हल्दी बालों के रंग को गहरा और बालों को मजबूत बनाती है. हफ्ते में 2-3 बार इस उपाय को करें.

इसके अलावा अगर नेचुरल तरीकों से सफेद बालों को काला बनाना चाहते हैं, तो प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्याज का रस बालों की जड़ों को मजबूत करता है और सफेद बालों को काले करने में मदद करता है. प्याज का रस निकालकर उसमें नारियल तेल मिलाएं. इस मिश्रण से स्कैल्प की हल्की मालिश करें और 1 घंटे के बाद बाल धो लें. नियमित इस्तेमाल से बाल घने और काले होते हैं. इसके अलावा भृंगराज को बालों की वृद्धि और रंग के लिए बेहतरीन माना जाता है. भृंगराज तेल में आंवला तेल मिलाकर रोजाना मालिश करने से बालों का प्राकृतिक काला रंग बरकरार रहता है. यह मिश्रण बालों को टूटने से बचाता है और सफेद बालों को कम करता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

About the Author

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

सफेद बाल मिनटों में हो जाएंगे काले, घर पर रखी 5 चीजें से बनाएं नेचुरल कलर

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18