Home मनोरंजन समाचार संजय दत्त के साथ ब्लॉकबस्टर दे चुकीं एक्ट्रेस, ऋषि कपूर संग मनहूस...

संजय दत्त के साथ ब्लॉकबस्टर दे चुकीं एक्ट्रेस, ऋषि कपूर संग मनहूस कहलाई जोड़ी

3
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 04, 2025, 20:20 IST

Guess Who: ऋषि कपूर ने करियर की शुरुआत से ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस उनके साथ काम करने को तरसा करती थीं. कई एक्ट्रेसेस तो उनके अपोजिट काम करने के बाद ही हिट हुई. लेकिन हिट की गारंटी वाली एक एक्ट्…और पढ़ें

हर बार दर्शकों ने किया नापसंद

हाइलाइट्स

  • ऋषि कपूर और माधुरी की जोड़ी ने तीन फ्लॉप फिल्में दीं.
  • ‘प्रेम ग्रंथ’ में ऋषि कपूर पहली पसंद नहीं थे.
  • ऋषि कपूर ने बाद में माधुरी से माफी मांगी थी.

नई दिल्ली. माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर दोनों ही हिट की गारंटी वाले स्टार थे. दोनों की जोड़ी जब-जब साथ आई मिलकर सिर्फ फ्लॉप फिल्में ही दीं. इनमें थीं, ‘साह‍िबान’, ‘याराना’ और ‘प्रेम ग्रंथ’. हालांकि ये जोड़ी कभी ह‍िट फिल्‍म नहीं दे पाई. इनकी आखिरी फ‍िल्‍म ‘प्रेम ग्रंथ’ इस फिल्म ने दर्शकों को निराश किया था.

माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर दोनों ने ही अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. लेकिन जब जब ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित साथ किसी फिल्म में नजर आए, तो ये जोड़ी पर्दे पर एक बार भी हिट साबित नहीं हुई. इस बात के लिए सालों बाद ऋषि कपूर ने माधुरी से माफी भी मांगी थी. लेकिन प्रेम ग्रंथ में पहले संजय दत्त नजर आने वाले थे. लेकिन फिल्म ऋषि कपूर को मिली.

मनोज कुमार ने निकाली थी टॉप एक्ट्रेस की हेकड़ी, सेट पर फूट-फूट कर रोई थीं नई-नवेली दुल्हन, अजीबोगरीब थी वजह

‘प्रेम ग्रंथ’के लिए ऋषि कपूर नहीं थे पहली पसंद
ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित स्‍टारर फिल्‍म ‘प्रेम ग्रंथ’ में ऋषि कपूर पहली पसंद नहीं थे. पहले इस फिल्म के लिए संजय दत्त को कास्ट किया जा रहा था. जब संजय और माधुरी के नाम की ऐनाउंसमेंट हुई तो लोगों को लगा कि फिल्म फिर से धमाल मचाने वाली है. खबर तो ये भी था कि राज कपूर के बेटे और सुनील दत्त के बेटे के साथ आकर एक फिल्‍म बनाने वाले हैं. लेकिन तभी 1993 में फिल्‍म के लीड हीरो संजय दत्त को मुंबई ब्‍लास्‍ट के मामले में ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया. वो बाहर भी आए लेकिन नई फिल्‍में शुरू करने की इजाजत नहीं म‍िली थी.

ऋषि कपूर संग मनहूस कहलाई जोड़ी
फिल्म प्रेम ग्रन्थ बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. हर कोई हैरान था कि आखिर फिल्म फ्लॉप कैसे हो सकती है. लेकिन ये पहली बार नहीं था. इससे पहले भी ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ‘साह‍िबान’, ‘याराना’ में नजर आई थीं लेकिन ये दोनों ही फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद साल 1996 में दोनों आखिरी बार फ‍िल्‍म ‘प्रेम ग्रंथ’ में साथ नजर आए थे. लेकिन अफसोस इस फिल्म में भी दोनों की जोड़ी को लोगों ने नापसंद किया. इस फिल्‍म के फ्लॉप होने ने इस बात को उस दौर में और भी गहरा कर द‍िया क‍ि ‘माधुरी और ऋषि कपूर की जोड़ी मनहूस है.

बता दें कि जहां ऋषि कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘बॉबी’ से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई थी, ठीक उसी तरह माधुरी ने भी अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और वह मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई थीं, लेकिन इसके बाद भी ये दोनों मिलकर कभी एक हिट नहीं दे पाए थे.

homeentertainment

संजय दत्त के साथ ब्लॉकबस्टर दे चुकीं एक्ट्रेस, ऋषि कपूर संग मनहूस कहलाई जोड़ी

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18