Home मनोरंजन समाचार शिवाजी साटम ने बताई CID छोड़ने की वजह, शो में हो सकती...

शिवाजी साटम ने बताई CID छोड़ने की वजह, शो में हो सकती है इस जाने-माने एक्टर की एंट्री

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/04/1200x900/CID_1743770297019_1743772741265.jpg

CID में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम ने कन्फर्म कर दिया है कि वह शो के दूसरे सीजन का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक शो का एक भी सीन शूट नहीं किया है और वह मई से ब्रेक पर जा रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
शिवाजी साटम ने बताई CID छोड़ने की वजह, शो में हो सकती है इस जाने-माने एक्टर की एंट्री

क्राइम थ्रिलर टीवी शो CID का दूसरा सीजन आने वाला है, लेकिन दूसरे सीजन में ‘कुछ तो गड़बड़ है दया…’ कहने वाले एसीपी प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम नहीं नजर आएंगे। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि वह ब्रेक ले रहे हैं और उन्हें नहीं पता कि वह कमबैक कब करेंगे। ऐसे में मेकर्स ने नए एसीपी प्रद्युमन की तलाश शुरू कर दी है।

शिवाज ने क्यों छोड़ा शो?

शिवाजी ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने कुछ समय का ब्रेक लिया है। ये बात मेकर्स बेहतर जानते हैं कि शो में आगे क्या होने वाला है। मैंने हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख लिया है। अगर मेरा ट्रैक खत्म हो जाता है, तो मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, मुझे यह नहीं बताया गया है कि मेरा ट्रैक खत्म हुआ है या नहीं! अभी तक मैंने शो की शूटिंग शुरू नहीं की है। मैं मई से छुट्टी पर जाऊंगा, क्योंकि मेरा बेटा जो विदेश में रहता है, वह भारत आ रहा है।”

क्या बोले शिवाजी?

शिवाजी ने आगे कहा, “मैं पिछले 22 साल से एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभा रहा हूं। मुझे इस सफर में बहुत मजा आया। इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है, लेकिन अब मैं ब्रेक लेकर अपने जीवन का आनंद लेना चाहता हूं। मैंने कड़ी मेहनत की है और हर कोई ब्रेक का हकदार है।”

नई एंट्री

सूत्र के अनुसार, पार्थ समथान सीआईडी की टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वह शो में एक नया किरदार निभाएंगे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN