Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/08/1200x900/Untitled_design_-_2024-03-27T101642729_1711514868595_1746678319763.jpgShahid Kapoor Operation Sindoor: शाहिद कपूर की सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। ये पोस्ट ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी हुई है। इस पोस्ट के कैप्शन ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की हर कोई तारीफ कर रहा है। चाहे आम नागरिक हो या अपोजिशन पार्टी के लीडर हर किसी ने भारतीय सेना की सराहना की है। सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना सपोर्ट शो कर रहे हैं। कंगना रनौत, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, रजनीकांत, राजकुमार राव, दीपिका पादुकोण आदि ने एकजुटता दिखाई है। इसी बीच, शाहिद कपूर की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
शाहिद ने डिलीट किया अपना कैप्शन
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय वायु सेना के विमान की एक शक्तिशाली तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, “भारत कभी उकसाता नहीं है, लेकिन भारत कभी भूलता भी नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने तिरंगे का इमोजी बनाया और हैशटैग #ऑपरेशनसिंदूर लिखा। शाहिद के पोस्ट शेयर करते ही इस पर धड़ाधड़ लाइक्स और कमेंट्स आने लगे। फिर शाहिद ने अचानकर पोस्ट एडिट किया और कैप्शन डिलीट कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने पोस्ट के वायरल होने के बाद पोस्ट के कमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया।
इन्होंने भी पोस्ट शेयर कर दिखाया अपना समर्थन
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।” रणवीर सिंह, जिन्होंने पहले पद्मावत में शाहिद कपूर के साथ काम किया था, उन्होंने इंस्टाग्राम पर हैशटैग #ऑपरेशनसिंदूर लिखा। कंगना रनौत ने लिखा, ‘कहा था न मोदी को बता दो, तो मोदी ने तुम्हे बता दिया।’ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ-साथ सेलेब्स इस बात की भी तारीफ कर रहे हैं कि इस मिशन के लिए दो महिलाओं के हाथ में कमान सौंपी गई थी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN