Source :- NEWS18
Last Updated:May 19, 2025, 19:47 IST
Bollywood Stars Strange Love Life: शादीशुदा स्टार ने जब एक्ट्रेस को प्रपोज किया, तो दोनों के बीच 6 महीने तक बात नहीं हुई. वे 6 साल तक एक्ट्रेस को शादी के लिए मनाता रहा. आखिरकार, एक सदमे के बाद एक्ट्रेस फिल्म स्…और पढ़ें
नई दिल्ली: 4 बच्चों का पिता बनने के बाद धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ था. लोगों ने उन्हें बुरा-भला कहा, लेकिन दोनों प्यार में इतना मजबूर हुए कि 1980 में धर्म बदलकर शादी कर ली. लेकिन, यह बॉलीवुड का आखिरी किस्सा नहीं था जब किसी शादीशुदा स्टार ने कुंवारी एक्ट्रेस से शादी की थी. एक फिल्म स्टार ने मुंहबोली बहन से ही शादी कर ली थी. (फोटो साभार: IMDb)

बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी कई विवादों के बीच हुई थी. फिल्ममेकर बोनी कपूर को जब श्रीदेवी से प्यार हुआ था, तब वे पहले से ही मोना शौरी कपूर से शादीशुदा जिंदगी में रमे हुए थे. उनके दो बच्चे – अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर थे. इसके बाद, मोना कपूर की जिंदगी बिखर गई. (फोटो साभार: Instagram@boney.kapoor)

बोनी कपूर के प्रपोजल से पहले श्रीदेवी उन्हें अपना मुंहबोला भाई मानती थीं. वे उनकी पत्नी मोना कपूर की भी अच्छी दोस्त थीं. दोनों की शादी को लेकर काफी विवाद हुआ, पर प्यार में पागल दोनों सितारों ने कुछ नहीं देखा. (फोटो साभार: IMDb)

हालांकि, जब बोनी कपूर ने पहली बार श्रीदेवी से अपने प्यार का इजहार किया था, तो वे हैरान रह गई थीं. उन्हें यह बात पसंद नहीं आई थी. श्रीदेवी ने नाराजगी में उनसे छह महीने तक दूरी बनाए रखी थी. (फोटो साभार: IMDb)

बोनी कपूर ने एक बार बताया था कि उन्हें श्रीदेवी को शादी के लिए मनाने में पांच से छह साल लग गए थे. उन्होंने एबीपी के दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे लगभग पांच या छह साल लगे उन्हें मनाने में. जब मैंने प्रपोज किया, तो वह हैरान रह गईं और मुझसे पूछा, ‘आप शादीशुदा हैं और आपके दो बच्चे हैं, आप मुझसे ऐसा कैसे कह सकते हैं?’ (फोटो साभार: IMDb)

बोनी कपूर ने आगे कहा था, ‘उन्होंने छह महीने तक मुझसे बात नहीं की.’ फिल्ममेकर ने हार नहीं मानी, वे उनसे मिलने की कोशिश करते रहे. आखिर में वह अपने मकसद में सफल रहे. दरअसल, 1995 में जब श्रीदेवी की मां बीमार पड़ीं, तो बोनी ने उनके मुश्किल समय में उनका साथ दिया. (फोटो साभार: IMDb)

फिल्ममेकर ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था, ‘श्रीदेवी मेरी ओर आकर्षित होने लगी थीं. दूसरी ओर, मोना कपूर इस हालात के लिए तैयार नहीं थीं. उन्हें दोनों तरफ से चोट पहुंची थीं. पति किसी और से प्यार करते थे और उनकी दोस्त श्रीदेवी उन्हें धोखा दे रही थीं. लेकिन बोनी ने पक्का किया कि मोना को उनके श्रीदेवी के प्रति एहसास के बारे में सीधे उनसे ही पता चले. (फोटो साभार: IMDb)

बोनी कपूर बोले थे, ‘मैंने हमेशा ईमानदारी में यकीन किया है और मैंने मोना को सब कुछ बता दिया. प्यार कभी परफेक्ट नहीं होता और कभी-कभी भावनाएं हमारे कंट्रोल से बाहर होती हैं. लेकिन मैंने अपने इमोशंस के बारे में ट्रांसपेरेंट रहने की कोशिश की.’ 2 जून 1996 को श्रीदेवी और बोनी कपूर ने शिरडी में शादी कर ली. कपल ने 1997 में जाह्नवी कपूर का स्वागत किया और 2000 में खुशी कपूर का. (फोटो साभार: Instagram@boney.kapoor)
SOURCE : NEWS18