Source :- KHABAR INDIATV
वैभव सूर्यवंशी
Vaibhav Suryavanshi: कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, इस कहावत को सच कर दिखाया है वैभव सूर्यवंशी ने। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को IPL 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कि और महज 35 गेंदों पर शतक जड़ने का कमाल कर दिखाया। सूर्यवंशी ने महज 14 साल 32 दिन की उम्र में IPL में शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया। इस तरह वह IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने युसूफ पठान का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। पठान ने 37 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी। वैभव सूर्यवंशी IPL में क्रिस गेल का सबसे तेज शतक तोड़ने से सिर्फ चंद कदम दूर रह गए। IPL में सबसे तेज शतक क्रिस गेल ने 30 गेंदों पर जड़ा था।
गुजरात के खिलाफ सेंचुरी जड़ने के साथ ही वैभव ने T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का 12 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। उन्होंने भारत के विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ा। विजय जोल ने 18 साल और 118 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ साल 2013 में 109 रनों की पारी खेली थी। वैभव सूर्यवंशी के पास अब एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। हालांकि, इसके लिए उन्हें अगले कुछ सालों में टीम इंडिया में जगह बनानी होगी और फिर IPL की तरह ही इंटरनेशनल मंच पर शानदार शतक जड़ना होगा।
वैभव के निशाने पर T20I का वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने के बाद T20I यानी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल ये रिकॉर्ड फ्रांस के बल्लेबाज गुस्ताव मैकेन के नाम है, जिन्होंने महज 18 साल 280 दिन की उम्र में स्विटजरलैंड के खिलाफ 109 रनों की पारी खेली थी। वह T20I में बैक टू बैक शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। मैकेन ने स्विटजरलैड के बाद नॉर्वे के खिलाफ 18 साल 282 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। मैकेन के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए वैभव के पास काफी वक्त हैं।
इतिहास रचने के लिए काफी वक्त
वैभव सूर्यवंशी अभी 14 साल के हैं। मार्च 2025 में ही वह IPL में अपने तीसरे ही मैच में उन्होंने शतक जड़ते हुए अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका दिया है। अगर उनका बल्ला इसी तरह से चलता रहा तो जल्द ही उन्हें टीम इंडिया से भी बुलावा आ जाएगा। और अगर वह इस फॉर्म को T20I में भी बरकरार रखने में कामयाब रहते हैं, तो फ्रांस के बल्लेबाज गुस्ताव मैकेन का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं। वैभव के पास मैकेन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी 4 साल 247 दिन यानी करीब 4 साल और 8 महीने का लंबा वक्त है। युवा सलामी बल्लेबाज जिस तरह से बल्ले से कहर बरपा रहा है, उसे देखते हुए फ्रांस के बल्लेबाज के वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद की जा सकती है।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV