Home खेल समाचार वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा को मिला सम्मान, इमोशनल हुईं रितिका सजदेह,...

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा को मिला सम्मान, इमोशनल हुईं रितिका सजदेह, नहीं रोक पाईं आंसू

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : X/SCREENGRAB
रितिका सजदेह

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 16 मई भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे। मुंबई क्रिकेट संघ ने इस खास मौके पर रोहित शर्मा, शरद पवार और पूर्व बल्लेबाज अजीत वाडेकर के नाम पर स्टैंड्स का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया। इसके साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में एक लॉन्ज का भी उद्घाटन किया।

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह हुई इमोशनल

दरअसल जब इस स्टैंड के उद्घाटन समारोह में रोहित के नाम पर स्टैंड का उद्घाटन किया जा रहा था तब उनके परिवार के सभी लोग वहां मौजूद थे। इस दौरान उनकी वाइफ रितिका सजदेह की आंखें नाम हो गई थी। उद्घाटन समारोह में रोहित शर्मा के माता-पिता और पत्नी रितिका सजदेह भी स्टेज पर मौजूद रहीं। रोहित ने माता-पिता को आगे किया और उन्होंने ही स्टैंड का उद्घाटन किया। वहीं रितिका इस दौरान इमोशनल हो गई थीं और कुछ समय के लिए वह रोती हुई नजर आईं। रितिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

स्टैंड का उद्घाटन होने के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा?

स्टैंड का उद्घाटन होने के बाद रोहित शर्मा ने फैंस के साथ अपने दिल की बात शेयर की। रोहित ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके नाम पर इस स्टेडियम में स्टैंड होगा। वानखेड़े एक आइकॉनिक स्टेडियम है, जहां उन्होंने कई यादगार पल बिताए हैं। रोहित ने आगे कहा कि ये दिन उनके लिए और भी खास है क्योंकि उके माता-पिता, भाई और पत्नी यहां मौजूद हैं। उन्होंने रोहित के लिए जो बलिदान दिया है, उसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस की टीम भी यहीं है और वह अब इसी मैदान पर उनके साथ प्रैक्टिस करेंगे।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीते दो ICC खिताब

रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है। उन्होंने टी20 फॉर्मेट और टेस्ट से संन्यास ले लिया है, वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। लेकिन दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिली थी।

यह भी पढ़ें

वानखेड़े में हुआ रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन, खास मौके पर हिटमैन ने कही दिल छू लेने वाली बात

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का हुआ ऐलान, ईशान किशन की हुई वापसी, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV