Home  लाइफस्टाइल समाचार वाटर पार्क का मजा नहीं होगा किरकिरा, बच्चों के साथ जाने से...

वाटर पार्क का मजा नहीं होगा किरकिरा, बच्चों के साथ जाने से पहलें जानिए सेफ्टी टिप्स

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

गर्मी के मौसम में घूमने फिरने की एक जगह जहां जाने के लिए बच्चे और बड़े कभी मना नहीं करते वह है वाटर पार्क। गर्मी की छुट्टी के दौरान ज्यादातर लोग वाटर पार्क में परिवार या फिर दोस्तों के साथ एंजॉय करने के लिए जाते हैं। ये एक ऐसी जगह है जहां पर बच्चे भी फुल एंजॉय करते हैं। वॉटर पार्क का ठंडा पानी और मजेदार राइड्स दिन को यादगार बनाने का काम करती हैं। लेकिन अक्सर लोग वॉटर पार्क से लौटकर बीमार हो जाते हैं। ऐसा कई वजहों से हो सकता है। अगर आप बच्चों के साथ वाटर पार्क जाने वाले हैं तो कुछ सेफ्टी टिप्स को फॉलो करें।

1) बच्चों पर रखें नजर

वाटर पार्क में बच्चों को अपनी नजर में रखें। अक्सर बच्चे अलग-अलग स्लाइड्स को देख कर एक्साइटेड हो जाते हैं और कई बार स्लाइड्स करते समय खुद को चोट पहुंचा लेते हैं। स्लाइड्स करते समय बच्चों पर नजर रखने के साथ वेव पूल में भी बच्चों पर ध्यान दें क्योंकि तेज लहरों के साथ कम उम्र के बच्चे बह सकते हैं। इसके अलावा बड़ों को भी राइड्स करने से पहले हाइट और वजन के निर्देशों को जान लेना चाहिए।

2) सही स्विमवियर

सुनिश्चित करें कि बच्चे सही स्विमवियर पहनें जो बहुत ज्यादा ढीले या हैवी न हों। सही स्विमवियर सूरज से आने वाली हानिकारक यूवी किरणों को रोक सकते हैं और इन्हें पहनकर स्वीमिंग का बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है।

3) सनस्क्रीन लगाएं

वाटर पार्क में पहुंचने से 30 मिनट पहले वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लगाएं और पूरे दिन इसे दोबारा लगाते रहें। अगर आप पानी में रहे हैं, तो वाटरप्रूफ सनस्क्रीन को हर 2 घंटे में दोबारा लगाना चाहिए।

4) हाइड्रेटेड रहें

पूरे दिन धूप में रहने और पानी में खेलने से बच्चे और बड़े जल्दी डिहाइड्रेटेड हो सकते हैं। इसलिए खूब पानी पिएं और कैफीन युक्त सोडा ड्रिंक से बचने की कोशिश करें। ये ड्रिंक्स डिहाइड्रेशन का कारण बनती हैं।

5) पूल के आसपास दौड़ लगाने से बचें

वाटर पार्क में बच्चों के साथ दौड़ कर खेलने से बचें, बच्चों को भी अलग-अलग राइड्स पर जाने के लिए दौड़ लगाने से मना करें। क्योंकि फिसलन भरे डेक या फुटपाथ पर दौड़ना बहुत खतरनाक हो सकता है।

ये भी पढ़ें:6 महीने से ऊपर बच्चों को कैसे पिलाएं पानी, एक्सपर्ट दे रहीं सलाह

SOURCE : LIVE HINDUSTAN