Home खेल समाचार वंदना कटारिया ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, बोलीं- यह मेरी कहानी का...

वंदना कटारिया ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, बोलीं- यह मेरी कहानी का अंत नहीं, बल्कि…

7
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

भारतीय महिला हॉकी टीम की दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रहीं वंदना कटारिया ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित वंदना कटारिया ने करीब एक दशक तक भारतीय हॉकी टीम में अपना योगदान दिया है। वंदना कटारिया ने बताया है कि वे सिर्फ इंटरनेशनल हॉकी से रिटायरमेंट ले रही हैं। वे हॉकी इंडिया लीग में खेलना जारी रखेंगी। वंदना कटारिया ने साल 2016 में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। वे उस टूर्नामेंट में टीम की कप्तान थीं। 2018 में इसी टूर्नामेंट में वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं। वे 300 से ज्यादा मुकाबले भारत के लिए खेली हैं।

वंदना कटारिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, “आज, भारी लेकिन आभारी दिल के साथ, मैं अंतरराष्ट्रीय हॉकी से अपने संन्यास की घोषणा करती हूं। यह एक ऐसा फैसला है, जो कड़वाहट भरा और सशक्त करने वाला है। मैं इसलिए नहीं जा रही हूं, क्योंकि मेरे अंदर की आग फीकी पड़ गई है या मेरे अंदर की हॉकी खत्म हो गई है, बल्कि इसलिए अलविदा कह रही हूं, क्योंकि मैं अपने करियर के शिखर पर संन्यास लेना चाहती हूं, जबकि मैं अभी भी अपने बेस्ट स्तर पर हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “यह थकावट से पैदा हुआ अलविदा नहीं है; यह मेरे सिर को ऊंचा रखते हुए और मेरी स्टिक अभी भी धधकती हुई है, अपनी शर्तों पर अंतरराष्ट्रीय मंच छोड़ने का एक विकल्प है। भीड़ की गर्जना, हर गोल का रोमांच और भारत के रंग पहनने का गर्व हमेशा मेरी आत्मा में गूंजता रहेगा। मेरे प्रशंसकों के लिए – वंदना कटारिया हॉकी फैन परिवार के आप अविश्वसनीय, भावुक योद्धा – आपका अटूट प्यार और जयकार हर जीत और टेस्ट के दौरान मेरी ताकत रही है।”

वंदना कटारिया आगे लिखती हैं, “यह मेरी कहानी का अंत नहीं है – यह एक नई शुरुआत है। मैं अपनी स्टिक लटका नहीं रही हूं; मैं हॉकी इंडिया लीग और उसके बाद भी खेलती रहूंगी, स्कोर करती रहूंगी और प्रेरणा देती रहूंगी। मैदान अभी भी मेरे कदमों को महसूस करेगा और इस खेल के लिए मेरा जुनून कभी कम नहीं होगा। आज, मैं अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले रहा हूं, लेकिन मैं आपकी हर याद, हर सीख और हर बूंद प्यार को अपने साथ लेकर चलूंगी।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN