Home टेक न्यूज़ लेदर फिनिश और दो धांसू कलर्स में आ रहा मोटोरोला का नया...

लेदर फिनिश और दो धांसू कलर्स में आ रहा मोटोरोला का नया फोन, सामने आई तस्वीरें

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

मोटोरोला ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही डाइमेंसिटी 7400 पर चलने वाले पहले स्मार्टफोन के रूप में Edge 60 Fusion को लॉन्च किया था। अब कंपनी बेस मॉडल Motorola Edge 60 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले ही अपकमिंग बेस मोटोरोला एज 60 की डिटेल्स सामने आ गई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
लेदर फिनिश और दो धांसू कलर्स में आ रहा मोटोरोला का नया फोन, सामने आई तस्वीरें

मोटोरोला ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही डाइमेंसिटी 7400 पर चलने वाले पहले स्मार्टफोन के रूप में Edge 60 Fusion को लॉन्च किया था। अब कंपनी बेस मॉडल Motorola Edge 60 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले ही अपकमिंग बेस मोटोरोला एज 60 की डिटेल्स सामने आ गई है। एक नए लीक ने फोन के कलर, डिजाइन समेत अन्य डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग फोन में क्या-क्या मिलेगा…

motorola edge 60

सामने आई Motorola Edge 60 की कलर और डिजाइन की डिटेल

YTECHB ने अपकमिंग मोटोरोला एज 60 फोन की डिटेल्स के साथ-साथ ऑफिशियल दिखने वाले हाई क्वालिटी रेंडर शेयर किए हैं। सामने आई रेंडर्स से फोन के फुल डिजाइन के साथ-साथ इसके कलर ऑप्शन का भी पता चलता है। डिजाइन को देखकर लगता है कि मोटोरोला इस फोन में कोई बड़ा रीडिजाइन नहीं ला रहा है। रेडर्स से हिंट मिलता है कि फोन को कम दो कलर ऑप्शन – ब्लू और ग्रीन में लॉन्च किया जाएगा। दोनों कलर वेरिएंट के रियर पैनल पर वीगन लेदर फिनिश मिलेगी।

motorola edge 60

ये भी पढ़ें:6000mAh बैटरी वाले दो धांसू फोन लाया पॉपुलर ब्रांड, दोनों में 12GB तक रैम

पीछे की तरफ, एक उठा हुआ चौकोर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश लगा है। रिपोर्ट का दावा है कि मेन कैमरा एक सोनी LYTIA सेंसर है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ एक सुपर जूम फीचर का भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, फोन में डॉल्बी एटमॉस, सिम ट्रे, यूएसबी टाइप-सी, एक स्पीकर ग्रिल और सेल्फी कैमरे के लिए सेंटर अलाइन पंच होल कटआउट और एज 60 फ्यूजन की तरह ही एक कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा।

भारत में कीमत और लॉन्च टाइमलाइन

अपकमिंग मोटोरोला फोन के पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए IP रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, मोटोरोला एज 60 फ्यूजन 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 380 यूरो में लॉन्च हो सकता है। अफवाह है कि मोटोरोला एज 60 इस साल की दूसरी छमाही के आसपास भारत में लॉन्च हो सकता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN