Home Latest news ताज़ा खबर ‘रेप भले एक ने किया लेकिन गैंग के सभी लोग होंगे दोषी’,...

‘रेप भले एक ने किया लेकिन गैंग के सभी लोग होंगे दोषी’, गैंगरेप के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

2
0

Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
गैंगरेप के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान।

सुप्रीम कोर्ट ने गैंगरेप के मुद्दे को लेकर एक अहम टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा दिया है कि गैंगरेप के मामले में सभी को दोषी ठहराने के लिए हर आरोपी द्वारा बलात्कार के पूरे कृत्य के पुख्ता सबूत पेश करने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने कहा है कि रेप भले ही एक शख्स करे लेकिन इस कृत्य में शामिल अन्य लोगों को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और एक समान दंड दिया जाना चाहिए।

आरोपी ने दायर की थी याचिका

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय करोल और के वी विश्वनाथन की पीठ ने एक आरोपी की याचिका को खारिज करते हुए ये फैसला सुनाया है। आरोपी ने दावा किया था कि पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई FIR में अन्य आरोपियों के साथ उसका नाम नहीं लिया गया था। आरोपी ने दावा किया था कि अपराध में उसकी भूमिका मुख्य आरोपी की मदद करने तक की ही थी।

कोर्ट ने और क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने मामले की सुनवाई करने के बाद आरोपी की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि धारा 376(2)(जी) के तहत गैंगरेप के केस में एक शख्स का द्वारा किया गया अपराध गैंग के सभी सदस्यों को सजा दिलाने के लिए काफी है। बशर्ते कि इन सभी ने समान इरादे से ये काम किया हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धारा 376(2)(जी) के आरोप में समान इरादा निहित है। सिर्फ समान इरादे को दिखाने के लिए सबूत की जरूरत है।

सभी आरोपी अपराध के दोषी होंगे

सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी की याचिका को खारिज करते हुए पिछले फैसलों का भी हवाला दिया। कोर्ट ने कहा है कि IPC की धारा 376(2)(जी)  के तहत अभियोजन पक्ष को अपराध को साबित करने के लिए यह दिखाने के लिए सबूत पेश करने होंगे कि एक से ज्यादा आरोपियों ने मिलकर अपराध किया है। ऐसे में अगर रेप एक शख्स ने भी किया हो तो भी सभी आरोपी इस अपराध के दोषी होंगे। अभियोजन पक्ष के लिए आरोपी द्वारा बलात्कार के पूरे अपराध के सबूत को पेश करना जरूरी नहीं है।

ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र ने कहा- सरकार का पक्ष सुने बिना कानून पर न लगे रोक

दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी की ओर डायवर्ट, मिसाइल अटैक के बाद लिया फैसला

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS