Source :- NEWS18
Last Updated:May 04, 2025, 08:06 IST
Raid 2 Vs Retro Vs Hit 3 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस तूफान जारी है. तीसरे दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. इसके बाद नानी की ‘हिट 3’ ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया. सूर्या की ‘रेट्रो’ …और पढ़ें
अजय देवगन और रितेश देशमुख की ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान.
हाइलाइट्स
- अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने 3 दिन में 49.25 करोड़ कमाए.
- ‘हिट 3’ ने 3 दिन में 40 करोड़ से ज्यादा कमाए.
- ‘रेट्रो’ का तीसरे दिन कलेक्शन सिंगल डिजिट में रहा.
मुंबई. Raid 2 Vs Retro Vs Hit 3 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर ‘रेड 2’ ने वीकेंड पर जबरदस्त कलेक्शन किया. ‘रेड 2’ ने तीसरे दिन लगभग ओपनिंग डे जितनी कमाई की. फिल्म ने 3 में लगभग 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ‘रेड 2’ के साथ रिलीज हुईं पैन इंडिया फिल्म ‘हिट 3: द थर्ड केस’ और ‘रेट्रो’ का कलेक्शन कम रहा. सूर्या की ‘रेट्रो’ को तो वीकेंड का भी फायदा नहीं मिला और तीसरे दिन इसने सिंगल डिजिट में कमाई की. वहीं, ‘हिट 3’ ने तीन दिन में 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. कुल मिलाकर अजय ने साबित कर दिया है कि वह बॉक्स ऑफिस के रियल ‘सिंघम’ हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने तीसरे दिन 18 करोड़ रुपए का अनुमानित कलेक्शन किया. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपए और ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म ने तीन दिन में 49.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन भारत में कर लिया है. ‘रेड 2’ साल 2018 में आई सुपरहिट फिल्म रेड का सीक्वल है. दोनों ही फिल्मों को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
‘रेट्रो’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
वहीं, बात करें सूर्या और पूजा हेगड़े स्टारर ‘रेट्रो’ का तीसरे दिन कलेक्शन काफी कम हुआ. हालांकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया था, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया. ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म दूसरे दिन 7.75 करोड़ रुपए और तीसरे दिन भी 7.75 करोड़ रुपए कमा सकी. इस पैन इंडिया फिल्म ने तीसरे दिन 34.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
‘हिट 3: द थर्ड केस’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
नानी, अदिवि शेष और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर ‘हिट 3:द थर्ड केस’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सूर्या की ‘रेट्रो’ से ज्यादा अच्छा रहा. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हिट 3’ ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जो ‘रेड 2’ से भी ज्यादा है. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट हुई और इसने 10.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म का अनुमानित कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपए का हुआ. फिल्म ने 3 दिन में 41.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18