Home मनोरंजन समाचार रिलीज होते ही छाया ‘केसरी वीर’ का नया गाना, सूरज-आकांक्षा की जमी...

रिलीज होते ही छाया ‘केसरी वीर’ का नया गाना, सूरज-आकांक्षा की जमी जोड़ी

4
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 19, 2025, 00:10 IST

फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का नया गाना ‘केसरी बंधन’ रिलीज हो गया है. म्यूजिक वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. गाने को सूरज पंचोली, आकांक्षा शर्मा पर फिल्माया गया है. इसमें सुनील शेट्टी की भी झलक मि…और पढ़ें

फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को रिलीज होगी. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)

हाइलाइट्स

  • ‘केसरी वीर’ का नया गाना ‘केसरी बंधन’ रिलीज हुआ.
  • गाने में सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा की जोड़ी है.
  • फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को रिलीज होगी.

नई दिल्ली: एक्टर सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा स्टारर अपकमिंग पीरियड ड्रामा ‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ के मेकर्स ने नया गाना ‘केसरी बंधन’ रिलीज कर दिया है, जिसमें शादी के पवित्र बंधन की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म के लेटेस्ट गाने में सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा के किरदार हमीरजी गोहिल और राजल, शादी के बंधन में बंधते और जीवन भर साथ रहने का वादा करते दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों के अलावा, इस गाने में वेगड़ा जी के रूप में सुनील शेट्टी की मौजूदगी की भी झलक मिलती है.

‘केसरी बंधन’ गाने को गायक सोनू निगम ने गाया है, जबकि संगीत, बोल और प्रोडक्शन मोंटी शर्मा ने खूबसूरती से तैयार किया है. यह गाना पैनोरमा म्यूजिक लेबल के तहत रिलीज किया गया है. फिल्म का एक और गाना ‘ढोलीदा ढोल नगाड़ा’ है, जिसके लिए एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा ने गरबा किया है. हालांकि, एक्ट्रेस और डांस यूनिट के लिए यह आसान नहीं था, क्योंकि उन्होंने 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में शूटिंग की. गाने के निर्माण के पीछे तैयारी के बारे में आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने टीम के साथ 45 डिग्री के तापमान में शूट किया और वहां एसी भी नहीं थी. उन्होंने जिस हॉल में शूट किया, उसमें लगभग 300 लोग थे.

‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ में आकांक्षा शर्मा योद्धा राजल की भूमिका में हैं. वहीं, सुनील शेट्टी योद्धा वेगड़ा जी का किरदार निभाते दिखाई देंगे. फिल्म में सूरज पंचोली भी दमदार किरदार में हैं. वह एक गुमनाम योद्धा वीर हमीरजी गोहिल की भूमिका में दिखेंगे. वहीं, विवेक ओबेरॉय विलेन की भूमिका में हैं. ‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह उन गुमनाम योद्धाओं की कहानी दर्शकों के सामने लाएगी, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर को घुसपैठियों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी और सर्वोच्च बलिदान दिया. ‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का निर्देशन प्रिंस धीमान और निर्माण चौहान स्टूडियो के तहत कनु चौहान ने किया है. फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.

About the Author

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

रिलीज होते ही छाया ‘केसरी वीर’ का नया गाना, सूरज-आकांक्षा की जमी जोड़ी

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18