Source :- NEWS18
Last Updated:April 25, 2025, 09:59 IST
Dancer Saurabh Sharma Drowns In River: फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग के दौरान 26 साल के डांसर सौरभ शर्मा की कृष्णा नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार सुबह शव बरामद किया. रितेश देशमुख फिल्म के डायरेक्ट…और पढ़ें
रितेश देशमुख फिलहाल ‘राजा शिवाजी’ नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- डांसर सौरभ शर्मा की नदी में डूबने से मौत.
- रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग के दौरान हादसा.
- पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया.
नई दिल्ली. एक्टर और डायरेक्टर रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की कोरियोग्राफी टीम का हिस्सा रहे 26 साल एक डांसर की एक गाने की शूटिंग खत्म करने के बाद कृष्णा नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने ये दुखद जानकारी दी है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सौरभ शर्मा के रूप में हुई है, जिसका शव गुरुवार सुबह बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि सौरभ दो दिन से लापता था.
अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को सतारा जिले में कृष्णा और वेन्ना नदियों के संगम पर स्थित संगम माहुली गांव में उस समय हुई, जब ‘राजा शिवाजी’ फिल्म की शूटिंग हो रही थी. उन्होंने बताया कि गाने की शूटिंग खत्म करने के बाद सौरभ कृष्णा नदी में हाथ धोने चले गए.
अधिकारी ने बताया कि हाथ धोने के बाद वह तैरने के लिए गहरे पानी में उतर गए लेकिन तेज धारा में बह गए. पुलिस और जिला प्रशासन को लापता नर्तक के बारे में सूचना दी गई, जिसके बाद स्थानीय निजी संगठनों के सदस्यों सहित आपदा प्रतिक्रिया और बचाव दल मौके पर पहुंचे तथा तलाशी अभियान शुरू किया.
अधिकारी ने बताया कि अंधेरे के कारण मंगलवार रात को तलाशी और बचाव अभियान रोक दिया गया और बुधवार सुबह फिर शुरू किया गया, जो पूरे दिन चला लेकिन डांसर का पता नहीं चल सका.
उन्होंने बताया कि सौरभ का शव आखिरकार पुलिस और बचाव दल ने गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नदी से बरामद कर लिया. अधिकारी ने बताया कि सतारा पुलिस दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित मराठी और हिंदी फिल्म ‘राजा शिवाजी’ का निर्देशन रितेश देशमुख कर रहे हैं, साथ ही वह फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18