Source :- KHABAR INDIATV
रॉजस्थान रॉयल्स की टीम
आईपीएल 2025 राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। सीजन के शुरुआत में ही टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले, तब कप्तानी की जिम्मेदारी रियान पराग ने संभाली। इसके बाद संजू ने कप्तान के तौर पर वापसी की। फिर भी टीम की किस्मत नहीं बदल सकी। अब टीम 7 मैच हार चुकी है, लेकिन उसके प्लेऑफ में पहुंचने की हल्की उम्मीद बची हुई है।
प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है राजस्थान रॉयल्स की टीम
आईपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत दर्ज की है और 7 मैच हारे हैं। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.625 है। वह प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर मौजूद है। टीम लगातार पांच मुकाबले हार चुकी है और इसी वजह से वह प्वाइंट्स टेबल में नीचे खिसक गई।
14 अंकों के साथ प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है राजस्थान रॉयल्स की टीम?
अभी भी राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा सीजन से बाहर नहीं हुई है। टीम के मौजूदा सीजन में अभी पांच मुकाबले बचे हुए हैं। अगर उसे प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे ये पांचों मैच हर हाल में जीतने में होंगे और नेट रन रेट बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा। तभी उसके 14 अंक हो पाएंगे। 14 अंक होने पर भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। उसे यह दुआ भी करनी होगी कि लीग स्टेज के अंत में कोई भी टीम 16 अंकों तक ना पहुंचे। अगर उसका नेट रन रेट अच्छा रहता है, फिर उसके लिए एक चांस जरूर बन सकता है। लेकिन ऐसा होना किसी अजूबे से कम नहीं होगा।
आईपीएल की शुरुआत साल 2008 से ही हुई थी, तब से लेकर अब तक कुल 10 टीमें 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी हैं। डेक्कन चार्जर्स की टीम ने साल 2009 में और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने साल 2010 में 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने के साथ ही खिताब भी जीता था।
दोहरा सकती है आरसीबी जैसा करिश्मा
साल 2022 से ही आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले आईपीएल में कुल 8 टीमें खेलती थीं, जब से आईपीएल में 10 टीमों ने हिस्सा लिया है, तब से सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है कि कोई टीम 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची है। आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2024 में 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में एंट्री मारी थी। अब राजस्थान रॉयल्स के पास आरसीबी जैसा ही करिश्मा दोहराने का मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें किस्मत की भी आवश्यकता होगी।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV