Home मनोरंजन समाचार राजकुमार राव की पत्नी बोलीं- मैंने डेस्परेशन में आकर बोल्ड फिल्म की...

राजकुमार राव की पत्नी बोलीं- मैंने डेस्परेशन में आकर बोल्ड फिल्म की थी, 10 साल पहले…

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/16/1200x900/patralekha_bold_scene_1747369081405_1747369086484.jpg

Patralekhaa: पत्रलेखा ने अपने करियर की शुरुआत में एक बोल्ड फिल्म में काम किया था। जब उनसे उस फिल्म से जुड़ा सवाल पूछा तब उन्होंने कहा कि उन्होंने डेस्परेशन में आकर वो फिल्म साइन की थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
राजकुमार राव की पत्नी बोलीं- मैंने डेस्परेशन में आकर बोल्ड फिल्म की थी, 10 साल पहले…

राजकुमार राव की पत्रलेखा ने एक्ट्रेस हैं। उन्होंने फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ (2014) से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। फिल्मों में डेब्यू करने के बाद साल 2016 में पत्रलेखा ने ‘लव गेम्स’ नाम की एक फिल्म की थी। इस फिल्म में उन्होंने बहुत बोल्ड सीन्स दिए थे। ऐसे में उनसे इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह फिर से कभी किसी फिल्म में ऐसे बोल्ड सीन्स देंगी? पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

‘10 साल पहले वाली पत्रलेखा अलग थी’

पत्रलेखा ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, “नहीं, मैं ऐसा रोल दोबारा नहीं करूंगी। आप जानते हैं, 10 साल पहले वाली पत्रलेखा बहुत अलग थी। वो बहुत छोटी लड़की थी। उसके लिए काम करते रहना बहुत जरूरी था। शायद, वो एंजाइटी से जूझ रही थी, उसे सिर्फ काम चाहिए था। मुझे तब इस बात का एहसास नहीं हुआ था, लेकिन अब होता है कि शायद मैंने डेस्परेशन में वो रोल किया था।”

‘मैं खुदको दोषी मानती हूं’

पत्रलेखा ने आगे कहा, “अभी वाली पत्रलेखा ऐसा नहीं करती। और मैं स्पष्ट कर दूं- फिल्म में कुछ भी गलत नहीं था। उन्होंने वही बनाया जो स्क्रिप्ट में लिखा था, लेकिन क्या मैं इसके साथ न्याय कर सकती थी? नहीं। क्या मैं उस फिल्म के लिए सही व्यक्ति थी? नहीं। यह मुझ पर निर्भर था। मुझे इसके बारे में सोचना चाहिए था और डर के कारण ऐसा नहीं करना चाहिए था- प्रोजेक्ट खोने के डर से। क्योंकि सच्चाई यह है कि मेरे पास काम नहीं था। इसलिए मैं ईमानदारी से उस फैसले के लिए खुद को दोषी मानती हूं।”

वर्कफ्रंट

पत्रलेखा हाल ही में फिल्म ‘फुले’ में नजर आई थीं। इस फिल्म के अलावा, उन्होंने मिनी सीरीज ‘बोस: डेड/अलाइव’ (2017), ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ (2024) आदि जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN