Home खेल समाचार रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया नया इतिहास, इंग्लैंड सीरीज...

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया नया इतिहास, इंग्लैंड सीरीज पहले ही कर दिया ये कमाल

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
रवींद्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट फैंस की जहां एक तरफ नजरें इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घोषित होने वाली स्क्वाड पर टिकी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में एक नया इतिहास रचने का काम किया है। रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था।

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में लंबे समय तक नंबर-1 रहने का बनाया रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा जिनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर्स में की जाती है वह पिछले काफी लंबे समय से टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज हैं। जडेजा इसी के साथ अब नंबर-1 के पायदान पर इतने समय तक रहने वाली वर्ल्ड क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अभी आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 400 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं तो वहीं उनके बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के खिलाड़ी मेहंदी हसन मिराज हैं जिनके नाम 327 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। ऑलराउंडर प्लेयर्स रैंकिंग में रवींद्र जडेजा अभी एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो टॉप-10 में हैं उसके बाद सीधे 12वें नंबर पर 220 रेटिंग प्वाइंट के साथ अक्षर पटेल का नाम है।

पिछले 1152 दिनों से जडेजा का नंबर-1 की पोजीशन पर कब्जा बरकरार

रवींद्र जडेजा ने साल 2022 में 9 मार्च को जारी की गई आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन को हासिल किया था, जिसके बाद अब तक 1152 दिन होने के बाद उन्होंने इस स्थान पर अपने कब्जे को बरकरार रखा हुआ है। रवींद्र जडेजा के अभी तक के टेस्ट करियर को देखा जाए तो उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 34.74 के औसत से 3370 रन बनाएं हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 24.14 के औसत से 323 विकेट हासिल किए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई है जिसमें वह नंबर-9 की पोजीशन पर पहुंच गए हैं, जिसमें उनके 220 रेटिंग प्वाइंट हैं।

ये भी पढ़ें

फिर शुरू होगी ऑरेंज कैप की जंग, अभी ये बल्लेबाज चल रहे हैं आगे

विदेशी प्लेयर्स के लौट आने पर CSK के CEO का बड़ा बयान, कहा-अभी काफी समय है

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV