Source :- KHABAR INDIATV
रमनदीप सिंह
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेले जा रहे आईपीएल के मुकाबले में कमाल ही हो गया। जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की। ऐसा लगा कि केकेआर की टीम यहां पीछे रह जाएगी, लेकिन अचानक से केकेआर के शानदार फील्डर्स में से एक रमनदीप ने बैक टू बैक तीन बॉल पर दो कैच पकड़कर मैच का नक्शा ही बदल दिया। रमनदीप के ये कैच इतने अविश्वसनीय थे कि जिसने भी देखा देखता ही रह गया। रमनदीप का तीसरा कैच भी काफी अद्भुत रहा।
पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अमूमन शाम के मुकाबले में जो भी कप्तान टॉस जीतता है वो पहले गेंदबाजी करता है, क्योंकि बाद में ओस आने का डर रहता है और फिर गेंदबाजी मुश्किल होती है, लेकिन श्रेयस अय्यर कुछ और ही करने की सोच रखते हैं। मैच में जैसे ही पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज उतरे उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन ने शानदार बल्लेबाजी की। पहले तीन ओवर में ही टीम ने 30 से ज्यादा रन बना दिए। खास तौर पर वैभव अरोड़ा की खूब पिटाई हुई। लेकिन चौथा ओवर लेकर आए हर्षित राणा। इस ओवर की दूसरी ही बॉल पर उन्होंने प्रियांश आर्या को चलता कर दिया।
श्रेयस अय्यर नहीं खोल पाए खाता
रमनदीप सिंह ने प्रियांश आर्या का अद्भुत कैच लपक लिया। उन्होंने 12 बॉल पर तेजतर्रार 22 रन की पारी खेली, लेकिन इसे आगे नहीं बढ़ा पाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर, वे अभी दो ही बॉल खेल पाए थे कि इसी बीच ओवर की चौथी बॉल पर हर्षित राणा की बॉल पर रमनदीप ने लंबी दौड़ लगाते हुए एक बार फिर से शानदार और अविश्वरणीय मैच कैच लपक लिया। श्रेयस अय्यर को अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इस तरह से एक ही ओवर में दो विकेट गिरने से पंजाब किंग्स को गहरा झटका लगा। बल्लेबाज तो अलग अलग थे, लेकिन गेंदबाज और फील्डर एक ही थे।
तीसरा कैच भी रमनदीप सिंह ने ही पकड़ा
कुछ ही देर बाद वरुण चक्रवर्ती ने पंजाब को एक और झटका दिया, जब पारी के पाचवें ओवर में उन्होंने जोश इंग्लिश को चलता कर दिया। जोश इंग्लिस अपना पहला ही मैच इस साल के आईपीएल में खेल रहे हैं, लेकिन वे केवल दो ही रन बनाकर आउट हो गए। अब फिर से रमनदीप की बारी आई। प्रभसिमरन को हर्षित राणा की बॉल पर रमनदीप ने कैच करके वापस पवेलियन भेज दिया। जब पंजाब के चार विकेट गिरे थे, तब तक रमनदीप तीन कैच अपनी झोली में डाल चुके थे। खास बात ये रही कि एक भी कैच आसान नहीं था और रमनदीप के अलावा कोई और होता तो शायद ये कैच ना हो पाते। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से रमनदीप अचानक से छा गए।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV