Source :- NEWS18
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर विजय पाटकर ‘सिंबा’, ‘सिंघम’, ‘गोलमाल’ और ‘धमाल’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक किस्सा बताया कि किया कि कैसे एक बार गोविंदा ने हम फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को सिर्फ एक शॉट के लिए कई दिनों तक इंतजार कराया था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन खुद गोविंदा को उनके घर से लेने जाया करते थे.
फिल्मीमंत्रा मीडिया को दिए इंटरव्यू में विजय पाटकर याद किया कि दीपक शिर्के ने उन्हें बताया था कि गोविंदा ने एक शॉट के लिए अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को कई दिनों तक इंतजार करवाया था. उन्होंने कहा, ‘हम की शूटिंग के दौरान मुकुल आनंद को एक सनराइज का शॉट चाहिए था और उस समय वीएफएक्स नहीं हुआ करता था. अगर आपको सनराइज का सीन शूट करना है, तो उसे असल में सनराइज के टाइम ही शूट करना पड़ता था.’
गोविंदा के चलते 3 दिन तक नहीं हो पाया शूट
विजय पाटकर ने आगे कहा, ‘मगर वह शॉट तीन दिनों तक शूट नहीं हो पाया, क्योंकि गोविंदा सेट पर नहीं आ रहे थे. रजनीकांत, अमिताभ बच्चन और अन्य एक्टर्स उनके आने का इंतजार कर रहे थे. चौथे दिन गोविंदा सेट पर आए और आखिरकार वह शॉट लिया गया. लेकिन दोनों दिग्गज सितारों ने इस पर कोई शिकायत नहीं की.’
गोविंदा को उनके घर लेने जाते थे अमिताभ बच्चन
उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन खुद गोविंदा को लेने जाया करते थे. उन्होंने कहा, ‘वह अपनी कार में जाते थे और हॉर्न बजाते थे ताकि गोविंदा शूट पर चलें. वह उन्हें अपनी कार में सेट तक लेकर आते थे. इसी वजह से अमिताभ बच्चन आज भी काम कर रहे हैं. अगर आपको नखरे दिखाने हैं, तो पहले उस लेवल तक पहुंचिए. एक प्रोड्यूसर आपको काम करने के लिए पैसे देता है, न कि आपके नखरे झेलने के लिए.’
देर से पहुंचने की आदत से तबाह हुआ गोविंदा का करियर
विजय पाटकर ने यह स्वीकार किया कि गोविंदा की वजह से प्रोड्यूसर्स को नुकसान हुआ. हालांकि, उन्होंने गोविंदा की एक्टिंग टैलेंट की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि सेट पर देर से पहुंचने की उनकी आदत ही उनके करियर के गिरावट का एक बड़ा कारण बनी.
साल 1991 में रिलीज हुई थी फिल्म ‘हम’
बताते चलें कि ‘हम’ साल 1991 की एक्शन-क्राइम फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, गोविंदा, किमी काटकर, दीपा साही, शिल्पा शिरोडकर, डैनी डेंजोंगपा, अनुपम खेर और कादर खान जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म का डायरेक्शन मुकुल एस. आनंद ने किया था. इस फिल्म की कहानी अमेरिकी मूवी टारगेट से प्रेरित थी.
पिछले 6 सालों से फिल्मों से दूर हैं गोविंदा
गोविंदा पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर हैं. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘रंगीला राजा’ साल 2019 में आई थी. इस फिल्म को न सिर्फ क्रिटिक्स, बल्कि दर्शकों ने भी नकार दिया था. यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इसके बाद से गोविंदा ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली है.
SOURCE : NEWS18