Home test ये 2 चीजें मिक्स करके बालों में लगाएं, 1 महीने में सफेद...

ये 2 चीजें मिक्स करके बालों में लगाएं, 1 महीने में सफेद बाल होंगे काले, आजमाकर

3
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 17, 2025, 09:28 IST

How to stop grey hair problem: सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं? नारियल तेल और प्याज का रस मिलाकर लगाएं, बाल होंगे काले और मजबूत. घरेलू नुस्खे से हेयर फॉल कम होगा और ग्रोथ तेज होगी.

नारियल तेल और प्याज का रस बालों को करेंगे काला.

How to stop grey hair problem: आजकल काफी लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान रहते हैं. इसमें कम उम्र के लोग भी शामिल हैं. टीनएजर्स हों या कॉलेज गोइंग युवक-युवतियां, ये भी ग्रे हेयर की समस्या से ग्रस्त होने लगे हैं. सिर में बालों के बीच उंगलियां फेरें तो दस-बारह बाल सफेद दिख ही जाते हैं. क्या आपको भी ये समस्या हो रही है? यदि हां, तो अभी से ही आप घरेलू नुस्खे आजमाना शुरू कर दें. मार्केट में कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन इनका भी अधिक इस्तेमाल बालों को सफेद करने के साथ ही जड़ों से कमजोर बना देते हैं. आपको हम यहां एक बेहद ही सस्ता सा घरेलू नुस्खा बता रहे हैं. आपको बस नारियल का तेल और प्याज का रस चाहिए.

नारियल का इस्तेमाल वर्षों से बालों में किया जा रहा है. यह बेस्ट हेयर ऑयल की लिस्ट में शामिल है. इसके इस्तेमाल से न सिर्फ बाल मजबूत होते हैं, बल्कि काले, घने और जड़ों से भी मजबूत होते हैं. वहीं प्याज का रस भी बालों को भरपूर पोषण देता है. बालों में रूसी की समस्या को कम करता है. टकले होते सिर पर बाल उगने शुरू हो जाते हैं. प्याज के रस में सल्फर होता है जो बालों को मजबूती देने के साथ ही काला भी करता है. इससे हेयर ग्रोथ भी होता है.

साथ ही प्याज में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी बैक्टीरियल तत्व भी होते हैं, जिससे हेयर स्कैल्प में खुजली की समस्या दूर होती है. तो चलिए जानते हैं कि बालों में किस तरह से नारियल तेल और प्याज के रस को अप्लाई करना है.

प्याज के रस को नारियल तेल में मिक्स करके लगाने के फायदे
आप इसके लिए 2 बड़े चम्मच तेल लें. इसमें दो चम्मच प्याज का रस निकाल कर मिक्स कर दें. आपको नारियल तेल को हल्का गुनगुना करना है. उसके बाद ही इसमें प्याज का रस मिलाना है. अब आप अपनी उंगलियों या कॉटन की मदद से स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह से ये तेल लगाएं. इसे मालिश करते हुए लगाएं. एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अब आप अपने बालों को किसी हर्बल या माइल्ड शैम्पू से धो लें. इस ऑयल को आप चाहें तो सप्ताह में 2 बार लगा सकते हैं. जिन लोगों के बाल सफेद होने शुरू हुए हैं, उनके लिए ये बेहद कारगर साबित हो सकता है.

इससे बाल तो उगेंगे ही, सफेद बालों की समस्या भी दूर होगी. आपके बालों को भरपूर पोषण मिलेगा, जिससे ये जड़ से मजबूत होंगे. हेयर फॉल भी कम होगा और बालों की ग्रोथ भी तेज होगी.

60 की उम्र में भी नहीं दिखेंगे बूढ़े, त्वचा पर हरदम रहेगा नूर, ये 6 एंटी-एजिंग ड्रिंक स्किन को रखेंगी जवां

About the Author

authorimg

अंशुमाला

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

ये 2 चीजें मिक्स करके बालों में लगाएं, 1 महीने में सफेद बाल होंगे काले, आजमाकर

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18