Home मनोरंजन समाचार ‘ये बिका हुआ है..’ मीका सिंह ने खोली बॉलीवुड Awards की पोल

‘ये बिका हुआ है..’ मीका सिंह ने खोली बॉलीवुड Awards की पोल

5
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 04, 2025, 09:32 IST

मीका सिंह कई सालों से अवॉर्ड फंक्शन्स में नजर नहीं आए हैं. हाल ही में सिंगर ने इस तरह के किसी भी फंक्शन से नदारद रहने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि ये अवॉर्ड्स बीके हैं या खरी…और पढ़ें

मीका सिंह ने अवॉर्ड फंक्शन में शामिल न होने की वजह बताई.

हाइलाइट्स

  • मीका सिंह ने अवॉर्ड फंक्शन्स को बिका हुआ बताया.
  • सोनू निगम के गाने को इग्नोर कर आयुष्मान को अवॉर्ड मिलने पर नाराजगी जताई.
  • मीका सिंह ने 2013 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पर सवाल उठाए.

नई दिल्ली.  2 दशक से लंबे करियर के दौरान मीका सिंह ने अनगिनत हिट गाने दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद वो अवॉर्ड फंक्शन्स से दूर रहते हैं. हाल ही में मीका सिंह ने अवॉर्ड फंक्शन से दूर रहने के साथ ही इसकी सच्चाई से पर्दा उठाया. सिंगर ने उस साल को भी याद किया जब सोनू निगम के सुपरहिट गाने को इग्नोर कर बेस्ट म्यूजिक का पुरस्कार आयुष्मान खुराना को दिया गया था.

यूट्यूब चैनल पर होस्ट शुभंकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में मीका सिंह ने इस बारे में खुलकर बात की. वो कहते हैं, ‘मैंने कई हिट गाने दिए हैं लेकिन मुझे कभी नॉमिनेशन नहीं मिला. इसका कारण यह है कि सालों पहले, लगभग 2011 में, मैंने एक मैसेज दिया था कि चाहे कोई भी गाना हिट हो… कृपया उसे नॉमिनेट में न करें. यह दुखद होता है जब एक ऐसा गाना जो इतना हिट नहीं होता, वह जीत जाता है’.

आयुष्मान खुराना की जीत से नाखुश थे मीका
इस बारे में आगे चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘जैसे सोनू निगम साहब का गाना बहुत अच्छा था. ‘अभी मुझ में कहीं’. दूसरी तरफ मेरा छोटा भाई आयुष्मान खुराना, उसका गाना आया था, ‘पानी दा’. तो वह फिल्मफेयर अवार्ड आयुष्मान को मिल गया. तो अब यह जनता है या यह बिका हुआ है या खरीदा हुआ है, मुझे समझ नहीं आता. पर अवॉर्ड सोनू निगम के नाम बनता था. कहीं न कहीं अवार्ड फंक्शन वालों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ठीक है 2-5 गाने हिट हैं लेकिन एक जो लीजेंड हैं, उसको सम्मान करो या फिर उसको बुलाओ ही मत, वो ज्यादा बेहतर है. उसको बुलाकर जलील करने का कोई फायदा नहीं है.’

बता दें, ये वाकया साल 2013 का है. सोनू निगम को साल 2013 में अपने गाने ‘अभी मुझमें कहीं’ के लिए नॉमिनेट किया गया था. उसी साल आयुष्मान खुराना को भी अपने गाने ‘पानी दा रंग’ के लिए नॉमिनेशन मिला था और अवॉर्ड आयुष्मान ने जीता था. मीका सिंह ने अपनी बातों से साफ कर दिया था कि वो इससे सहमत नहीं थे.

मीका सिंह ने प्रोडक्शन में भी आजमाई थी किस्मत
इस इंटरव्यू में मीका सिंह ने म्यूजिक की दुनिया में नाम कमाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का अपना अनुभव भी शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु के साथ पहले प्रोजेक्ट में काम करने का उनका अनुभव इतना खराब था कि फिर उन्होंने प्रोडक्शन से दूरी बना ली.

homeentertainment

‘ये बिका हुआ है..’ मीका सिंह ने खोली बॉलीवुड Awards की पोल

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18