Source :- KHABAR INDIATV
ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल के दौरान इस साल खिलाड़ी काफी अच्छा खेल दिखा रहे हैं। हालांकि इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अपनी ही टीम के लिए मुसीबत बने हुए हैं। टीमें नीलामी के दौरान खिलाड़ियों को काफी महंगे दाम पर खरीदती हैं, लेकिन जब उनके खेल की बारी आती है तो बुरी तरह से फ्लॉप हो जाते हैं। हम यहां बात कर रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल की, जो इस बार पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। वे कहने के लिए खेल रहे हैं, हालांकि कर कुछ भी नहीं पा रहे हैं।
पंजाब किंग्स की टीम इस वक्त अंक तालिका में छठे स्थान पर
पंजाब किंग्स की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम इस बार के आईपीएल में अब तक अच्छा खेल दिखाती आ रही है। खुद कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार पारियां खेल रहे हैं। टीम ने अब तक पांच में से तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं, वहीं दो में उसे हार का सामना भी करना पड़ा है। टीम के पास इस वक्त छह अंक हैं और टीम छठे स्थान पर है। टीम अभी कुछ ही दिन पहले तक टॉप 4 में थी, लेकिन अब उसे नीचे आना पड़ा है। हालांकि अभी काफी मैच बाकी हैं और टीम फिर से टॉप 4 में अपनी जगह बना सकती है। इस बीच टीम के लिए मुश्किल का सबब ग्लेन मैक्सवेल बने हुए हैं, जो अभी तक एक भी बार ऐसी पारी नहीं खेल पाए हैं, जिसका जिक्र किया जा सके।
साल 2024 से लेकर अब तक कुछ नही कर पाए हैं ग्लेन मैक्सवेल
ऐसा नहीं है कि ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इसी साल के आईपीएल में नहीं चला है। पिछले साल यानी आईपीएल 2024 में जब वे आरसीबी के लिए खेल रहे थे, उस वक्त भी वे फ्लॉप रहे थे, यही वजह रही कि टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद वे फिर से नीलामी में आए और इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने पाले में कर लिया। साल 2024 से लेकर अब तक की बात की जाए तो मैक्सवेल ने 13 पारियों में केवल 86 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 6.61 का रहा है, जो काफी घटिया कहा जा सकता है। उनका सर्वाधिक स्कोर 30 रन का है। इसी से समझा जा सकता है कि मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए क्या किया है।
पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में मैक्सवेल को खरीदा है
पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। अब तक अगर उनकी पारियों की बात की जाए तो इस साल के पहले मैच में वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरे मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। तीसरे मैच में मैक्सवेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30 रन की पारी खेली। चौथे मैच में सीएसके के खिलाफ वे केवल एक ही रन बना सके। पांचवें मैच में एसआरएच के खिलाफ वे तीन रन बनाकर आउट हो गए। आईपीएल में कितने ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो डगआउट में ही बैठे हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पा रहा है, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल लगातार प्लेइंग इलेवन में खेल रहे हैं, लेकिन कर कुछ भी नहीं पा रहे हैं।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV