Home विश्व समाचार म्यांमार में उजड़ी दुनिया बसा रही भारतीय सेना और NDRF, पसरा है...

म्यांमार में उजड़ी दुनिया बसा रही भारतीय सेना और NDRF, पसरा है तबाही का मंजर; देखें तस्वीरें

2
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

म्यांमार में उजड़ी दुनिया बसा रही भारतीय सेना और NDRF

म्यांमार में हाल ही में आए 7.7 तीव्रता के भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। 28 मार्च 2025 को आए इस भूकंप का केंद्र मंडाले क्षेत्र में था, जिसने न सिर्फ म्यांमार बल्कि थाइलैंड, वियतनाम, लाओस और दक्षिण-पश्चिम चीन तक को हिलाकर रख दिया। इस प्राकृतिक आपदा ने हजारों लोगों की जिंदगियां छीन लीं और लाखों को बेघर कर दिया। म्यांमार के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4,500 से ज्यादा घायल हैं। इस संकट की घड़ी में भारत ने तुरंत कदम उठाते हुए “ऑपरेशन ब्रह्मा” शुरू किया, जिसके तहत भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) राहत और बचाव कार्यों में जुट गए हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN