Home मनोरंजन समाचार मौनी रॉय के साथ होटल में थी डरावनी वारदात, खूब चिल्लाई एक्ट्रेस,...

मौनी रॉय के साथ होटल में थी डरावनी वारदात, खूब चिल्लाई एक्ट्रेस, अजनबी ने…

3
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 29, 2025, 10:36 IST

Mouni Roy Scary Hotel Incident: मौनी रॉय जल्द ‘भूतनी’ के अवतार में नजर आने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने उस डरावने एक्सपीरियंस को शेयर किया, जो होटल में उनके साथ हुआ था. ये वो पल था जब नजारा देख वो चिल्लाने लगी…और पढ़ें

मौनी रॉय जल्द एक हॉरर फिल्म में नजर आने वाली हैं. फोटो साभार-@imouniroy/Instagram

हाइलाइट्स

  • मौनी रॉय ने होटल की डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया.
  • अजनबी ने आधी रात को एक्ट्रेस को डराया.
  • मौनी की नई फिल्म ‘द भूतनी’ 1 मई, 2025 को रिलीज होगी.

नई दिल्ली. टीवी से लेकर फिल्मी दुनिया तक के कई सितारे अकसर अपने अच्छे-बुरे अनुभवों को शेयर करते रहते हैं. कुछ अनुभव ऐसे होते हैं, जिन्हें भूल पाना सेलेब्स के मुमकिन नहीं होता. बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में अपनी एक जर्नी का डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया. इतना डरावना, जिसको भूल पाना उनके लिए नामुमकिन सा है. उन्होंने बताया कि एक अजनबी ने आधी रात को उनके होटल के कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, जिसके बाद वो डरकर कांपने लगी थीं.

मौनी रॉय इन दिनों फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी मौनी ने हाल ही में एक डरावना किस्सा शेयर किया. उन्होंने उस डरावनी रात का खुलासा किया, जब एक अजनबी ने आधी रात को उनके होटल के कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की और वह चिल्लाने लगीं.

चुपचाप चुराई चाबी और फिर…
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में मौनी ने इस घटना के बारे में बताया, ‘मैं एक छोटे से शहर में थी, मुझे ठीक से याद नहीं है कौन सा, लेकिन वहां किसी ने सच में चाबी चुरा ली और मेरे कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की. शुक्र है कि मैं अकेली नहीं थी. मेरे साथ मेरा मैनेजर भी था. जब हमें एहसास हुआ कि क्या हो रहा है, तो हम चिल्लाने लगे.’

जब आधी रात को घुमाना पड़ा रिसेप्शनिस्ट को फोन
उन्होंने आगे बताया, फिर हमने रिसेप्शनिस्ट को फोन करने की कोशिश की. उन्होंने आराम से कहा कि यह हाउसकीपिंग हो सकता है. मैंने उनसे पूछा, ‘हाउसकीपिंग में कौन बिना दरवाजा खटखटाए, बिना घंटी बजाए और वो भी रात के 12:30 बजे दरवाजा खोलने आता है?’

होटल के स्पष्टीकरण पर उठाए थे सवाल
मौनी, जो ‘गोल्ड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों और टीवी में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस स्पष्टीकरण को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने होटल स्टाफ से इस गंभीर सुरक्षा उल्लंघन के प्रति उनके लापरवाह रवैये पर सवाल उठाए.

‘द भूतनी’ में नजर आएंगी मौनी
वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी अब अपनी अगली फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में वह मोहब्बत नाम की एक भूत का किरदार निभाती नजर आएंगी.’द भूतनी’ हॉरर एक्शन-कॉमेडी शैली की फिल्म है और इसमें संजय दत्त, पलक तिवारी, सनी सिंह, बेयोनिक और आसिफ खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

homeentertainment

मौनी रॉय के साथ होटल में थी डरावनी वारदात, खूब चिल्लाई एक्ट्रेस, अजनबी ने…

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18