Home मनोरंजन समाचार ‘मैं 350 लकड़ियों के साथ…’ 13 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर...

‘मैं 350 लकड़ियों के साथ…’ 13 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहा था डायरेक्टर

5
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 25, 2025, 10:20 IST

बॉलीवुड का वो नामी डायरेक्टर जिसपर मीटू मूवमेंट के दौरान कई एक्ट्रेसेस ने शोषण के आरोप लगाए थे. डायरेक्टर का नाम कई एक्ट्रेस संग जुड़ा था, लेकिन एक के साथ तो बात शादी तक पहुंचने वाली थी, लेकिन उन्होंने सगाई के …और पढ़ें

डायरेक्टर पर मी टू के तहत कई आरोप लगे थे.

हाइलाइट्स

  • साजिद खान ने स्वीकारा कि उनकी हरकतों से गौहर खान से रिश्ता टूटा.
  • गौहर खान ने 2020 में जैद दरबार से शादी की और उनका एक बेटा है.
  • साजिद खान पर मी टू के आरोप लगे थे.

नई दिल्ली.  बॉलीवुड में मी टू मूवमेंट के दौरान कई डायरेक्टर्स के काले चिट्ठे खुल गए थे. एक्ट्रेसेस ने सामने आकर इन डायरेक्टर्स और बड़े-बड़े मेकर्स का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए कई संगीन आरोप लगाए थे. ऐसा ही एक नाम साजिद खान का भी था. उनपर मी टू के आरोप लगे थे. कई एक्ट्रेसेस ने दावा किया था कि साजिद खान ने काम देने के बहाने उनका शोषण किया था. इसके अलावा साजिद खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं.

साजिद खान का नाम एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी जुड़ा था, लेकिन इससे पहले वो गौहर खान को डेट कर रहे थे. गौहर खान के साथ डायरेक्टर का रिश्ता जग-जाहिर था. दोनों को कई मौंको पर साथ स्पॉट किया जाता था. गौहर खान और साजिद खान अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे.यहां तक कि दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला करते हुए सगाई भी कर ली थी, लेकिन उनका रिश्ता मुकम्मल नहीं हो पाया था.

साजिद खान ने अपने काले राज से उठाया था पर्दा

दूरदर्शन के एक पुराने इंटरव्यू में, साजिद ने उनके रिश्ते के बारे में खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वे एक साल तक गौहर खान के साथ थे. अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम एक साल तक साथ थे. वह एक प्यारी लड़की है. मुझे शो पर सार्वजनिक रूप से नाम लेना पसंद नहीं है, लेकिन चूंकि दुनिया इसके बारे में जानती है, इसलिए ठीक है. हमारी सगाई भी मीडिया में कवर हुई थी.’

Not something to brag about….
byu/JuliusFreezzer inBollyBlindsNGossip

साजिद खान हर किसी से करते थे शादी का वादा

डायरेक्टर साजिद खान ने इस इंटरव्यू में सरेआम स्वीकार किया था कि उनकी हरकतों की वजह से ही गौहर खान के साथ उनका रिश्ता टूटा था. वो कहते हैं,’ मेरा कैरेक्टर बहुत ढीला था. मैं बहुत सी लड़कियों के साथ बाहर घूम रहा था, उन्हें झूठ बोल रहा था. कभी कोई बदतमीजी नहीं की, लेकिन हर लड़की को ‘आई लव यू’ और ‘विल यू मैरी मी?’ बोलता था’.

साजिद खान ने गौहर को दिया था धोखा

वो आगे कहते हैं, ‘अब तक मेरी कोई 350 शादियां होनी चाहिए थीं, लेकिन नहीं हुईं. मुझे यकीन है कि जितनी भी लड़कियों के साथ मैं जिंदगी में था, कहीं न कहीं वे मुझे थोड़ा मिस भी कर रही होंगी और थोड़ा गाली भी दे रही होंगी’. साजिद खान से सगाई टूटने के बाद गौहर खान अपने करियर में आगे बढ़ गईं और उन्होंने रियालिटी शो की दुनिया में कदम रखा.

शो के दौरान, वह को-कंटेस्टेंट कुशाल टंडन के करीब आईं और कुछ ही समय में दोनों डेट करने लगे. दोनों ने कुछ समय तक डेट किया, लेकिन फिर उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई और उन्होंने अपनी राहें अलग कर ली. गौहर खान ने साल 2020 में जैद दरबार से शादी की थी. इस शादी से उनका एक बेटा जहान है और वो जल्द ही दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘मैं 350 लकड़ियों के साथ…’ 13 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहा था डायरेक्टर

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18