Home मनोरंजन समाचार मां सुपरस्टार-पिता महा FLOP, बेटे ने एक्टिंग से कर लिया किनारा

मां सुपरस्टार-पिता महा FLOP, बेटे ने एक्टिंग से कर लिया किनारा

6
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 23, 2025, 10:01 IST

बॉलीवुड एक्टर्स के बच्चे अक्सर उनके नक्शे-कदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हैं. चंद ही ऐसे स्टारकिड्स होते हैं जो अपने माता-पिता की विरासत को छोड़ते हुए अपनी अलग पहचान बनाते हैं. 70-80 के दशक की टॉप…और पढ़ें

एक्ट्रेस के बेटे लाइमलाइट से दूर रहते हैं.

हाइलाइट्स

  • जीनत अमान के बेटे जहान खान ने फैशन में कदम रखा.
  • जहान खान को नेपो किड का टाइटल पसंद नहीं.
  • जहान खान ने एक्टिंग छोड़ फैशन इंडस्ट्री चुनी.

नई दिल्ली. जीनत अमान 70 और 80 के दशक की सबसे बड़ी स्टार थीं. उन्होंने फिल्मों में बोल्ड किरदार अदा कर दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी. जीनत अमान की फिल्में जितनी लोकप्रिय थीं, उतनी ही चर्चित उनकी निजी जिंदगी थी. जीनत अमान दो बार परिणय सूत्र में बंधी थीं. उन्होंने पहली शादी संजय खान से की थी और दूसरी बार वो एक्टर-प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मजहर खान के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. जीनत अमान के दोनों ही रिश्तों के बारे में पब्लिक में काफी कुछ लिखा और कहा गया था. मजहर खान संग शादी से एक्ट्रेस के दो बेटे- जहान खान और अजान खान हैं. सुपरस्टार एक्ट्रेस के बेटे अक्सर लाइमलाइट से दूर रहते हैं.

हाल ही में जीनत अमान और अजहर खान के बेटे जहान खान ने फैशन की दुनिया में कदम रखा. लाइमलाइट से कोसो दूर रहने वाले जहान खान कहते हैं कि उन्हें नेपो किड का टाइटल बिलकुल भी पसंद नहीं है. मां के सुपरस्टार होने की वजह से जहान खान ने बचपन में ही स्टारडम का स्वाद चख लिया था. उन्हें पता था कि शोहरत के लिए एक्टर्स को एक कीमत चुकानी पड़ती है.

जहान खान लाइमलाइट से रहते हैं दूर

हाल ही में फैशन की दुनिया में कदम रखने वाले जहान खान ने वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में मां जीनत अमान के स्टारडम और लाइमलाइट से कोसो दूर रहने के अपने फैसले के बारे में बात की. वो कहते हैं कि वो अपनी मां के जरिए स्टारडम का स्वाद चख चुके हैं. उन्हें पता है कि स्टारडम मुफ्त में नहीं मिलती और इसके लिए एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है.

जीनत अमान

जहान खान फैशन में कर रहे डेब्यू

70 और 80 के दशक में पर्दे पर राज करने के बाद एक्ट्रेस ने लाइलाइट से दूर होने औऱ फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया था. वो भले ही पर्दे से दूर हो गई थीं, लेकिन दर्शकों के बीच उनकी मौजूदगी बनी हुई थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वापसी कर इस जेनरेशन के लोगों के बीच भी अपनी जगह हासिल कर ली है. मां के सुपरस्टारडम के बारे में बात करते हुए बेटे जहान ने कहा कि जब वो छोटे थे, तो देखते थे कि उनकी मां जहां भी जाती हैं उन्हें बहुत प्यार और अटेंशन मिलता है. उन्हें लगता था कि ये सामान्य बात है और इसमें कुछ भी अलग नहीं है.लेकिन बाद में बड़े होने के बाद ही उन्हें मालूम हुआ कि ये सामान्य नहीं था.

जीनत अमान अपने बेटे जहान खान के साथ.

‘शादी मत तोड़’, रवि मोहन की पत्नी के आरोपों के बाद केनिशा को मिल रहीं धमकियां, एक्टर की GF बोलीं- ‘अगर मैं गलत…

जहान खान कहते हैं कि लगभग 20 की उम्र के बाद ही उन्होंने अपनी मां के साथ ट्रैवल करना शुरू किया था और उन्हें ऐसा हो गया था कि स्टार होना आसान नहीं है. मां की जिंदगी से सबक लेते हुए जहान खान ने लाइमलाइट से दूर रहने और अपनी लाइफ के बारे में सोच-समझकर लोगों के सामने आने का फैसला किया था. अब जहान खान एक्टिंग से दूर फैशन इंडस्ट्री में अपना रास्ता खुद तराशने के लिए तैयार हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

मां सुपरस्टार-पिता महा FLOP, बेटे ने एक्टिंग से कर लिया किनारा

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18