Home मनोरंजन समाचार ‘मां-बाप को भी बहुत…’ जैकलीन ने तोड़ी चुप्पी, सुकेश मामले पर कही...

‘मां-बाप को भी बहुत…’ जैकलीन ने तोड़ी चुप्पी, सुकेश मामले पर कही ये बात

2
0

Source :- NEWS18

नई दिल्ली. जैकलीन फर्नांडिस पिछले कुछ समय से कठिन समय गुजार रही हैं. महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जुड़ने के बाद से वो सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रस ने अपनी मां किम फर्नांडिस को खो दिया है. मां के जाने के बाद वो बहुत टूट गई हैं. हालांकि, उन्होंने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की और अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपना दर्द जाहिर किया और साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ में चल रहे स्ट्रगल को लेकर भी खुलकर बात की.

द हॉलीवुड इंडिया रिपोर्टर से बात करे हुए उन्होंने अपने माता-पिता से मिली इमोशनल ताकत के बारे में खुलकर बात की. इसके साथ अपनी जिंदगी की उथल-पुथल के बारे में बात की है, जो सुकेश चंद्रशेखर मामले के बाद शुरू हुई.

मां के जाने के बाद टूट गई थीं एक्टर्स

जैकलीन फर्नांडिस की मां अप्रैल 2025 में दुनिया को अलविदा कह गईं, वो काफी समय से बीमार चल रही थीं. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि वह अपनी मां को खोने के बाद बुरी तरह टूट गई थीं. लेकिन उन्हें अपने माता-पिता और परिवार से जो हिम्मत मिली, वह हमेशा उनके काम आई और अब भी आ रही है. बातचीत में, जैकलीन ने उस खास पल को याद किया जब वह अपने बचपन के हीरो जीन-क्लाउड वैन डैम के साथ ‘किल’एम ऑल 2’ की शूटिंग कर रही थीं और इसी दौरान उनके माता-पिता उनसे मिलने इटली आए थे.

मम्मी-पापा ने कहा- हम अपनी बेटी से प्यार करते हैं

जैकलीन फर्नांडिस ने इस किस्से को सुनाते हुए कहा, ‘मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था. मैं उनके (जीन-क्लाउड वैन डैम) साथ शूटिंग कर रही थी, उनके साथ काम कर रही थी. वह मेरे आइडल थे. मुझे लगता है कि मेरा पूरा परिवार, हमारे पास एक लेजर डिस्क थी. मेरे पिता इस बात पर अड़े थे कि अगर हमें जीन क्लाउड को देखना है तो हमें उन्हें लेजर डिस्क पर देखना होगा और फिर, मैं इटली में उनके साथ एक सेट पर थी. हमने डायलॉग्स के साथ एक-दूसरे की मदद की. मेरे माता-पिता नीचे आए और उन्होंने कहा, ‘हम अपनी बेटी से प्यार करते हैं. उसने हमें गौरवान्वित किया.’ इस तरह के मोमेंट्स में आपको लगता है कि आपने जिन भी चुनौतियों, संघर्ष का सामना किया, यह सब इसके लायक था.

मां को याद कर जैकलीन फर्नांडिज भावुक हो गईं.

‘मां मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर थीं’

अपनी मां को याद करते हुए जैकलीन ने कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि उनके जाने से पहले मैं कुछ वक्त उनके साथ बिता पाई.मुझे हमेशा लगता है कि काश मैं और ज्यादा उनके साथ होती और कुछ कर पाती. इस बात को मान पाना बहुत मुश्किल है. शायद मैं अब भी नहीं मान पाई हूं कि वो नहीं हैं. वो मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर थीं.’

सुकेश चंद्रशेखरपर क्या बोलीं जैकलीन

जैकलीन को ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों के कारण पब्लिक स्क्रूटनी का भी सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस ने अपनी चुनौतियों के बारे में भी बात की.सुकेश मामले पर उन्होंने सीधे तौर पर तो बात नहीं की, लेकिन अपने माता-पिता से मिलने वाले समर्थन के बारे में जरूर प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘हम इंडस्ट्री में एक्टर के रूप में जिस दौर से गुजरते हैं, हमारे माता-पिता भी उससे गुजरते हैं. क्योंकि, एक एक्टर होने के नाते आपसे जुड़ी सारी चीजें पब्लिक में हैं. माता-पिता के लिए हर चीज में आपका साथ देना बहुत मुश्किल होता है. मेरी मां को हमेशा मुझ पर गर्व था और वह हमेशा चाहती थीं कि मैं कोशिश करती रहूं और सपने देखती रहूं.’

सुकेश केस को लेकर क्या है मामला

जैकलीन का नाम तब विवादों में आया जब उनकी कुछ रोमांटिक तस्वीरें ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. सुकेश इस वक्त 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद है. ईडी (ED) ने जैकलीन पर भी मामला दर्ज किया था. जैकलीन ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसला अब सुरक्षित है। मामला सुकेश से मिले महंगे गिफ्ट्स से जुड़ा है.

SOURCE : NEWS18