Home मनोरंजन समाचार महेश भट्ट ने बताई परवीन बाबी से ब्रेकअप की वजह, कहा -मैं...

महेश भट्ट ने बताई परवीन बाबी से ब्रेकअप की वजह, कहा -मैं उसे सुसाइड की तरफ बढ़ता देख सकता था

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/30/1200x900/arpitaajcdfdaeeersCsdrt_1745977020949_1745977024729.jpg

महेश भट्ट ने हाल में दिए इंटरव्यू में बताया कि परवीन बाबी की दिमागी हालत इतनी ख़राब हो गई थी को वो सुसाइड कर सकती थी। उन्होंने मदद की कोशिशें कीं लेकिन अंत में हारकर रिश्ता खत्म कर दिया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
महेश भट्ट ने बताई परवीन बाबी से ब्रेकअप की वजह, कहा -मैं उसे सुसाइड की तरफ बढ़ता देख सकता था

फिल्ममेकर महेश भट्ट ने एक्ट्रेस परवीन बाबी के साथ अफेयर को लेकर हमेशा खुलकर बात की है। डायरेक्टर ने हमेशा स्वीकार किया है कि दोनों ने एक दूसरे को तीन सालों तक डेट किया था और साथ रहा करते थे। लेकिन एक्ट्रेस की दिमागी बीमारी ने इनके इस खूबसूरत रिश्ते को तोड़ दिया। डायरेक्टर, परवीन के साथ रिश्ते में इतने हताश हो गए थे कि उन्होंने रिश्ता खत्म कर आगे बढ़ने का फैसला लिया। महेश भट्ट ने बताया कि परवीन सुसाइड करने वाली स्टेज पर पहुंच गई थीं। ऐसे में उन्होंने खुद को अलग करना ही सही समझा।

सुसाइड की तरफ बढ़ रही थी परवीन बाबी

महेश भट्ट हाल में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया उनका परवीन बाबी से ब्रेकअप दर्दनाक था। लेकिन एक्ट्रेस की हालत बेहद खराब हो रही थी। महेश भट्ट ने कहा, ने आगे अपने ब्रेकअप के बारे में बताया जो बेहद दर्दनाक था। उन्होंने कहा परवीन की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उन्हें मूड डिसऑर्डर था। एक इंसान की ऐसी दो पर्सनालिटी थी जिसके बारे में वो खुद पहले नहीं जानते थे। महेश भट्ट ने अपने तीन साल के रिलेशनशिप में उन्हें दिमागी बीमारी से ठीक करने में मदद की। लेकिन अंत में वो हर चुके थे। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “मैं देख सकता था कि वह सुसाइड की ओर बढ़ रही थी लेकिन मेरे पास उस पूरे साइकिल से उसके साथ फिर से गुजरने की एनर्जी नहीं थी। उसके बाद, हम अलग हो गए।”

सिज़ोफ्रेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित थीं परवीन बाबी

मेहश भट्ट ने बताया कि परवीन बाबी सिज़ोफ्रेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित थी। उन्हें हमेशा यही डर लगा रहता था कि कोई उन्हें मार डालेगा। इसी डर के साए में वो एक जानवर की तरह घर के एक कोने में पड़ी रहती थीं। महेश भट्ट, एक्ट्रेस की ऐसी हालत देख हार गए थे। उन्होंने तमाम कोशिशें कीं, लेकिन अंत में हारकर रिश्ता खत्म कर दिया।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN